आईपीएल 2021 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं रिप्लेसमेंट

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

आईपीएल 2021 का ऑक्शन बेहद रोमांचक रहा। सभी आठ फ्रेंचाइजियों ने पर्स खोलकर खिलाड़ियों पर बोली लगाई और इस ऑक्शन में कुल 145.30 करोड़ रुपये की खरीददारी हुई। इस ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस।

जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है। इसके अलावा झे रिचर्ड्सन, ग्लेन मैक्सवेल, काइली जैमिसन को भी मोटी रकम के साथ खरीदा गया। एक तरफ जहां, कुछ खिलाड़ियों पर उम्मीद से अधिक बोली लगी।

तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए जिनकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो आईपीएल 2021 में बतौर रिप्लेसमेंट भी शामिल हो सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो बतौर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं टीम में शामिल।

ये 5 खिलाड़ी बतौर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं टीम में शामिल

1- जेसन रॉय

आईपीएल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए।

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ की बेस प्राइज पर खरीदा था। लेकिन सीजन के शुरु होने से पहले ही जेसन रॉय को कंधे में इंजरी हो गई थी, जिसके चलते वह उपलब्ध नहीं हो सके। आईपीएल इतिहास में रॉय ने अब तक सिर्फ 8 मैच खेले हैं, जिसमें 133.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 179 रन बनाए हैं।

लेकिन यदि आईपीएल 2021 के दौरान किसी टीम को टॉप ऑर्डर में रिप्लेसमेंट की जरुरत पड़ती है, तो रॉय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि वह हाल ही में संपन्न हुई बिग बैश लीग में अच्छी लय में नजर आए थे, जहां उन्होंने 12 मैचों में 27 के औसत से 355 रन बनाए थे।

2- एलेक्स हेल्स

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 में बतौर रिप्लेसमेंट जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां शामिल कर सकती हैं, उनमें से एक नाम एलेक्स हेल्स का भी है। दरअसल, इंग्लैंड के हेल्स ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम 1.50 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए।

अब ऐसे में यदि आईपीएल 2021 के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत पड़ती है, तो वह हेल्स को अपने साथ जोड़ सकती है। ये अचंभे की बात थी कि ऑक्शन में किसी ने एलेक्स पर बोली नहीं लगाई।

क्योंकि वह हाल ही में संपन्न हुई बिग बैश लीग में 38.79 के औसत से 543 रन बनाकर आए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसलिए ये रिप्लेसमेंट का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

3- गुरकीरतमान सिंह

गुरकीरत मान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले गुरकीरत मान सिंह को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया था। जहां, खिलाड़ी ने 50 लाख की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने पंजाब के बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए।

लेकिन इन दिनों विजय हजारे टूर्नामेंट में गुरकीरत मान का बल्ला गरज रहा है। उन्होंने तमिलनाडु के साथ खेले गए मुकाबले में 121 गेंदों पर 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया।

अब भले ही गुरकीरत को किसी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में ना खरीदा हो, लेकिन यदि सीजन के बीच किसी टीम को मध्य क्रम के बल्लेबाज की जरुरत होती है, तो वह गुरकीरत को अपने साथ जोड़ सकती है क्योंकि ये खिलाड़ी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे फॉर्म में है।

4- संदीप लामिछने

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने नेपाल के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने को रिलीज कर ऑक्शन में पहुंचा दिया था। जहां, लामिछाने ने अपना नाम 40 लाख की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

क्योंकि आईपीएल 2018 और 2019 में लामिछाने को आईपीएल में गेंदबाजी करने का मौका तो मिला। जहां उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट निकाले। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन दिल्ली ने उन्हें एक भी बार गेंदबाजी का मौका नहीं दिया।

लेकिन यदि आईपीएल 2021 के सीजन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी को लेग स्पिनर की जरुरत पड़ती है, तो वह लामिछाने को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल करके अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी में विविधता ला सकती है।

5- एस श्रीसंत

आईपीएल 2021

सात साल का लंबा बैन झेलकर क्रिकेट मैदान पर लौटे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम इस लिस्ट में देखकर यकीनन आपको हैरानी हुई होगी। असल में श्रीसंत ने अपना नाम 1097 खिलाड़ियों में ड्राफ्ट किया था, लेकिन उन्हें अनफिट करार देते हुए शॉर्टलिस्ट नहीं किया था, जिनपर ऑक्शन हॉल पर बोली लगाई जाती है।

लेकिन ये अनुभवी तेज गेंदबाज इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर-प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए अपने स्पेल में 63 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एक बार फिर साबित किया कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बचा है।

अब ऐसे में यदि आईपीएल 2021 के सीजन में किसी फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट के तौर पर एक तेज गेंदबाज की जरुरत पड़ती है, तो श्रीसंत से बेहतर विकल्प शायद ही हो, क्योंकि इस पेसर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है जो किसी भी टीम को मैच जिताने में मददगार साबित हो सकता है।

एस श्रीसंत विजय हजारे ट्रॉफी जेसन रॉय संदीप लामिछाने आईपीएल 2021