इंजमाम उल हक ने सौरव गांगुली के नॉट आउट होने का खोला राज, अश्विन भी रह गए हैरान

Table of Contents
पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने करीब 21 साल बाद स्वीकार किया कि चेन्नई टेस्ट में सौरव गांगुली का कैच संदेहास्पद था. 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज का पहला मैच वसीम अकरम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम ने 12 रन के अंतर से जीता था. इस मैच की दूसरी पारी में गांगुली का कैच विवादित रहा था.
गांगुली के नॉट आउट का खुला सच
पाकिस्तान की टीम के लिए कप्तानी और काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके इंजमाम उल हक और भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज आर आश्विन के साथ यूट्यूब पर एक शो में एक पुराने मैच की यादों को ताजा करते हुए बात की और आगे कहा कि
"उस समय वह चेपॉक में अपनी जिंदगी का पहला लाइव मैच देख रहे थे. गांगुली ने शॉट खेला, गेंद सिली पॉइंट पर गई, जहां मोईन खान ने कैच लपक लिया. मगर आज तक हमें पता नहीं कि वो आउट थे या नहीं, क्योंकि उस समय कैमरे इतने अच्छे नहीं हुए करते थे."
अजहर के शरीर पर लगी थी गेंद
उस समय इंजमाम के लिए भारत में अपना डेब्यू मैच खेलने को मिला था जिसके बाद उन्हें इस मैच में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया था. लेकिन उन्होंने इस शो के दौरान जो राज खोले वो सच में काफी दिलचस्प और हैरान करने वाले थे. वहीं बात को आगे बढ़ाते हुए इंजमाम ने कहा कि
"इस घटना में अजहर महमूद और मोईन खान सिर्फ दो लोग ही शामिल थे. जब गांगुली ने शॉट खेला तो गेंद पहले अजहर के शरीर पर लगी, उसके बाद मोईन खान ने कैच लपका. इस कैच के बारे में वह साफ़ रूप से तो नहीं बता सकते, क्योंकि अजहर उस मैच में नहीं खेल रहे थे और दूसरी पारी में उसकी खुद की तबियत ठीक नहीं थी और उनकी जगह पर फील्डिंग करने के लिए अजहर को भेजा गया था."
आर अश्विन ने इंजमाम को किया सैल्यूट
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर आश्विन और इंजमाम बात को आगे बढ़ाते हुए दोनों लोग एक दूसरे से तरह-तरह के सवाल पूछते रहे जिसके बाद इंजमाम ने कहा कि
"वो उस समय मैदान पर नहीं थे, मगर कह सकते हैं कि वो कैच संदेहास्पद था."
इंजमाम का स्वीकार करने बाद आर अश्विन जोरदार हँसे और कहा कि
"इंजी भाई, मैं आपको को सैल्यूट करता हूँ, क्योंकि आपने स्वीकार किया कि वो संदेहास्पद कैच था."