इंजमाम उल हक ने सौरव गांगुली के नॉट आउट होने का खोला राज, अश्विन भी रह गए हैरान

Published - 21 Nov 2020, 02:11 PM

खिलाड़ी

पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने करीब 21 साल बाद स्वीकार किया कि चेन्नई टेस्ट में सौरव गांगुली का कैच संदेहास्पद था. 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज का पहला मैच वसीम अकरम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम ने 12 रन के अंतर से जीता था. इस मैच की दूसरी पारी में गांगुली का कैच विवादित रहा था.

गांगुली के नॉट आउट का खुला सच

Inzamam-ul-Haq says MS Dhoni should've announced retirement from the ground- The New Indian Express

पाकिस्तान की टीम के लिए कप्तानी और काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके इंजमाम उल हक और भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज आर आश्विन के साथ यूट्यूब पर एक शो में एक पुराने मैच की यादों को ताजा करते हुए बात की और आगे कहा कि

"उस समय वह चेपॉक में अपनी जिंदगी का पहला लाइव मैच देख रहे थे. गांगुली ने शॉट खेला, गेंद सिली पॉइंट पर गई, जहां मोईन खान ने कैच लपक लिया. मगर आज तक हमें पता नहीं कि वो आउट थे या नहीं, क्योंकि उस समय कैमरे इतने अच्छे नहीं हुए करते थे."

अजहर के शरीर पर लगी थी गेंद

Inzamam steps down as Pakistan Cricket Board's chief selector - The Federal

उस समय इंजमाम के लिए भारत में अपना डेब्यू मैच खेलने को मिला था जिसके बाद उन्हें इस मैच में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया था. लेकिन उन्होंने इस शो के दौरान जो राज खोले वो सच में काफी दिलचस्प और हैरान करने वाले थे. वहीं बात को आगे बढ़ाते हुए इंजमाम ने कहा कि

"इस घटना में अजहर महमूद और मोईन खान सिर्फ दो लोग ही शामिल थे. जब गांगुली ने शॉट खेला तो गेंद पहले अजहर के शरीर पर लगी, उसके बाद मोईन खान ने कैच लपका. इस कैच के बारे में वह साफ़ रूप से तो नहीं बता सकते, क्योंकि अजहर उस मैच में नहीं खेल रहे थे और दूसरी पारी में उसकी खुद की तबियत ठीक नहीं थी और उनकी जगह पर फील्डिंग करने के लिए अजहर को भेजा गया था."

आर अश्विन ने इंजमाम को किया सैल्यूट

Ravichandran Ashwin praises Babar Azam and said he is a Million Dollar Player while talking in youtube channel of Inzamam ul haq - रविचंद्रन अश्विन ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ,

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर आश्विन और इंजमाम बात को आगे बढ़ाते हुए दोनों लोग एक दूसरे से तरह-तरह के सवाल पूछते रहे जिसके बाद इंजमाम ने कहा कि

"वो उस समय मैदान पर नहीं थे, मगर कह सकते हैं कि वो कैच संदेहास्पद था."

इंजमाम का स्वीकार करने बाद आर अश्विन जोरदार हँसे और कहा कि

"इंजी भाई, मैं आपको को सैल्यूट करता हूँ, क्योंकि आपने स्वीकार किया कि वो संदेहास्पद कैच था."