अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इन 3 रिकॉर्ड्स में से कौन सा रिकॉर्ड टूट सकता सबसे पहले

author-image
Amit Choudhary
New Update
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इन 3 रिकॉर्ड्स में से कौन सा रिकॉर्ड टूट सकता सबसे पहले

International Cricket में कई रिकॉर्ड बने हैं जो बाद में कुछ ही दिनों बाद तोड़े भी गए हैं लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिसकों तोड़ने की आजतक हज़ार कोशिश हुई मगर किसी खिलाड़ी को उन रिकॉर्डों को तोड़ने में सफलता नहीं मिली। आज हम आपको कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहें आपको बताने है कि इनमें से कौन सा रिकॉर्ड सबसे पहले टुटेगा।

इन अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में से कौन सा रिकॉर्ड् टूट सकता हैं सबसे पहले

1. व्यक्तिगत उच्च स्कोर T20I : आरोन फिंच : 172 बनाम ज़िम्बाब्वे

publive-image

International Cricket में सभी को पता होगा T20I में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 172 का हैं जो आरोन फिंच के नाम दर्ज हैं। आरोन फिंच ने ज़िम्बाब्वे के साथ खेले गए मैच में 76 गेंदों में 10 आतिशी छक्के और 16 'चौके के मदद से 172 रन बनाए थे। जिसके बाद इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को काफी आसानी से हरा दिया था।

आपको बता दूँ 3 साल पहले बना ये रिकॉर्ड को अभी तक किसी बल्लेबाज ने नहीं थोड़ा हैं। अफगानिस्तान के बल्लेबाज हज़रतुल्ला ज़ज़ई ने साल 2019 में इस रिकॉर्ड के करीब तक पहुंचे थे मगर 10 रन कम रह गए थे । T20I में इस रिकॉर्ड का टूटना उतना मुश्किल तो नहीं क्योंकि आज भी कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं जो अपने दम पर इससे ज्यादा भी बना सकता तो देखनी वाली बात होगी ये रिकॉर्ड कब टूटता है।

2. ODI व्यक्तिगत उच्च स्कोर : रोहित शर्मा : 264 बनाम श्रीलंका

publive-image

International Cricket के ODI फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 264 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के के साथ 264 रन बनाए। रोहित शर्मा के इस विशाल स्कोर के वजह से भारतीय टीम काफी आसानी से ये मैच जीत गया था।

रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को अब तकरीबन 7 साल होने चले हैं मगर आज तक दूसरा कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आमने सामने तक नहीं पहुंचा। रोहित शर्मा के नाम 3 दोहरा शतक रहा है एकदिवसीय फॉर्मेट में जो किसी और बल्लेबाज के पास 1 से ज्यादा नहीं हैं। इस रिकॉर्ड को वह ही बल्लेबाज तोड़ सकता है जो 50 के 50 ओवर अपनी आक्रमक शैली की बल्लेबाजी जारी रखा सकें।

3. टेस्ट व्यक्तिगत उच्च स्कोर :  ब्रायन लारा : 400 बनाम इंग्लैंड

publive-image

महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रनों का व्यक्तिगत रिकॉर्ड है उन्होंने एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक इंग्लैंड के खिलाफ़ साल 2004 में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपने पारी में दिग्गज बल्लेबाज ने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे। आपको बता दूँ इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहा था।

इस रिकॉर्ड को आज 17 साल से अधिक का वक्त हा गया पर किसी भी बल्लेबाज को इस रिकॉर्ड को तोड़नी में सफलता नहीं मिली। इस रिकॉर्ड के सबसे करीब पूर्व ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन पहुंचे थे। क्या आपको लगता है तीनों फॉर्मेट में से कौन सा व्यक्तिगत उच्च स्कोर का रिकॉर्ड सबसे पहला टूट सकता हैं?

रोहित शर्मा आरोन फिंच ब्रायन लारा