रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!

टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने वाली है। फरवरी-मार्च में श्रीलंका और भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कई विदेशी दौरे करने वाले हैं। इस बीच उनका अफगानिस्तान टीम से भी सामना होगा, जिसके लिए रिंकू..

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (7)

टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने वाली है। फरवरी-मार्च में श्रीलंका और भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कई विदेशी दौरे करने वाले हैं। इस बीच उनका अफगानिस्तान टीम से भी सामना होगा। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता युवा टीम का चयन कर सकते हैं, जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की जगह टीम की कमान युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के हाथों में सौंपी जा सकती है। वहीं, युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर की भी टीम (Team India) में एंट्री हो सकती है। 

अफगानिस्तान दौरा करेगी टीम इंडिया 

team india t20

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्डर (बीसीसीआई) द्वारा जारी किए गए एफटीपी 2023-27 के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) 2026 में चार विदेशी दौरे करने वाली है। इस दौरान उसको टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान जाना है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबलों का आयोजन होगा।

युवा स्ट्रेंथ को परखने के लिए भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। इसकी वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी टीम से पत्ता कट सकता है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। 

रिंकू सिंह बन सकते हैं कप्तान 

रिंकू सिंह के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव है। इस स्तर पर वह कई बार टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की कमान सौंपी है। इस युवा बल्लेबाज ने पिछले कई समय में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वह चंद ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। निचले क्रम में आक्रमक बल्लेबाजी कर रिंकू सिंह ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। वहीं, अब वह टीम इंडिया (Team India) की बागडोर संभालते दिखाई दे सकते हैं। 

अर्जुन तेंदुलकर की होगी एंट्री!

IND vs AFG टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली युवा टीम इंडिया में 25 वर्षीय ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर की भी एंट्री हो सकती है। 2021 में घरेलू क्रिकेट करियर का आगाज करने वाला यह बल्लेबाज टीम (Team India) में अपनी जगह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीनियर ऑलराउंडर्स की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ता उनका अर्जुन तेंदुलकर का रुख कर सकते हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन तिलक वर्मा, जितेश शर्मा समेत कई युवा स्टार खिलाड़ियों का टीम में चयन हो सकता है। 

अफगानिस्तान के खिलाफ़ टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकी है टीम इंडिया 

रिंकू सिंह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, अवेश खान ,यश दयाल। 

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बाद गौतम गंभीर कर सकते हैं शुभमन गिल बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी टीम में वापसी!

यह भी पढ़ें: 'गूगल कर लें मेरे रिकॉर्ड' जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ऐसा जवाब, रिपोर्टर के उड़ गए होश

team india IND vs AFG Arjun Tendukar Rinku Singh