युवराज सिंह के डेब्यू मैच में ये थी 11 सदस्यों की भारतीय टीम, जाने अब कहाँ हैं बाकी के 10 खिलाड़ी

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी 39 वर्षीय युवराज सिंह का नाम के दुनिया दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है, क्योंकि युवराज सिंह ने भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन से बहुत सी यादें दी हैं। युवराज सिंह ने भारत को 2011 का वनडे और 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जितावाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में तो युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। इसलिए इस खिलाड़ी का योगदान हम कभी भी कम नहीं आंक सकते।

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपना डेब्यू मैच 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके युवराज सिंह ने अपने पूरे करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं। आपको बता दें, कि युवराज ने जब अपना डेब्यू मैच खेला था उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली थे। आइए आज आपको इस आर्टिकल में युवराज के डेब्यू मैच की पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

यह है वो 10 खिलाड़ी, जो युवराज सिंह के डेब्यू मैच में खेले थे:-

#1, सचिन तेंदुलकर

publive-image

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर अतंराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। सचिन ने अपना आखिरी मैच 2013 में खेला था। इस समय सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं। सचिन को भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की ओर से सचिन खेलते हुए देखे गए थे।

#2, राहुल द्रविड़

publive-image

भारतीय टीम के दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी इंडिया ए टीम को कोचिंग देता है। द्रविड़ ने अपनी कला से कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को सींचा हैं, जो फिलवक्त भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं, जैसे पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल

#3, सौरभ गांगुली

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान 48 वर्षीय सौरभ गांगुली ने अपना आखिरी मैच साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। फिलवक्त गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो इस समय भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभाल रहे हैं। गांगुली की कप्तानी में ही प्रतिभाशाली युवराज सिंह को मैदान पर उतरने का मौका मिला था।

#4, जहीर खान

publive-image

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज, जहीर खान ने 2015 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहीर खान पहले ऐसे गेंदबाज़ थे, जिन्होंने पहली बार नकल बॉल फेंकी थी। फिलवक्त जहीर मुंबई इंडियंस टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं। इन्होंने भारतीय टीम को 2011 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की ओर से जहीर खान खेलते हुए देखे गए थे।

#5, अनिल कुंबले

अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज 50 वर्षिय अनिल कुंबले ने अपना आखिरी मैच 2008 में खेला था। अनिल कुंबले  भारत के एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। साल 2016 में कुंबले को भारतीय टीम के कोच के रूप में भी चुना गया था। फिलवक्त कुंबले को क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में टीवी चैनलों पर देखा जाता है।

#6, अजित अगरकर

अजित अगरकर

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज 43 वर्षीय अजित अगरकर ने अपना अखिरी मैच 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अजित अगरकर तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 288 विकेट लिये हैं। 2013 में अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके अजित अगरकर को फिलवक्त टीवी चैनलों पर क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में देखा जाता है।

#7, वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज 51 वर्षीय वेंकटेश प्रसाद ने अपना पहला मैच 1994 में खेला और आखिरी मैच 2001 में श्रीलंका के खिलाफ खेला। वेंकटेश प्रसाद ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक मैच में 5 विकेट बिना कोई रन दिए लिए। अंरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद प्रसाद ने कई टीमों के कोच की भूमिका भी निभाई हैं। वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के भी गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत रहे हैं। पिछले आईपीएल सीजन में वेंकटेश प्रसाद पंजाब से जुड़े थे।

#8, रोबिन सिंह

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व बैटींग ऑलराउंडर 57 वर्षीय रोबिन सिंह ने अपना आखिरी मैच साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। रोबिन सिंह वैसे तो कई टीमों के साथ कोच के रूप जुड़ चुके हैं, लेकिन साल 2007 टी-20 विश्व कप में रोबिन सिंह भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे, 2007 में ही भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप जीता था। फिलवक्त वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोबिन सिंह दुबई में क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं।

#9, विनोद काम्बली

विनोद काम्बली

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज 49 वर्षीय विनोद काम्बली ने अपना आखिरी मैच साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। काम्बली ऐसे क्रिकेटर हैं, जो क्रिकेट के अलावा अपने दूसरो कार्यों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फिलवक्त काम्बली मुंबई में खेल भारती नाम की स्पोर्ट्स एकेडमी चलाते हैं। वैसे काम्बली को टीवी चैनलों पर क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में भी देखा जाता है।

#10, विजय दहिया

विजय दहिया

47 वर्षीय विजय दहिया भारतीय टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकटकीपर के रूप में खेलते थे। दहिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मात्र 1 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेले, उन्होंने आखिरी मैच 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। विजय दहिया आईपीएल में दिल्ली और केकेआर के कोच भी रह चुके हैं। फिलवक्त उन्हें क्रिकेट एक्सपर्ट और कॉमेंटेटर के रूप में देखा जा सकता है।

सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह राहुल द्रविड़