INDvsENG: तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ये 3 फैसले हैं समझ से परे

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDvsENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरे। पहला बदलाव था कि टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई और दूसरा बदलाव कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना था।

भारत की प्लेइंग इलेवन देखकर फैंस व दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए। टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए कुछ फैसले किसी के भी समझ नहीं आए। तो आइए इस आर्टिकल में आपको पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जो आपके, हमारे और सभी के समझ के परे नजर आ रहे हैं।

      पिंक बॉल टेस्ट के 3 फैसले हैं समझ से परे

1- कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करना

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक लंबे इंतजार के बाद चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल कर लिया गया है।

कप्तान विराट कोहली ने टॉस के दौरान बताया कि सुंदर टीम की बल्लेबाजी को गहराई देंगे, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। लेकिन ये फैसला किसी के भी समझ के परे रहा क्योंकि पहले टेस्ट में सुंदर को खिलाया गया था, जहां उन्होंने नाबाद 85  रन तो बनाए थे, लेकिन दोनों ही पारियों में एक भी विकेट नहीं चटकाए थे। तब कुलदीप यादव को उनकी जगह टीम में शामिल किया था और कारण बताया गया था कि सुंदर विकेट नहीं ले पाए।

लेकिन अब जबकि पिंक बॉल टेस्ट इस सीरीज के लिए बेहद अहम हैं, तो कप्तान कोहली ने सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया और कुलदीप को बाहर कर दिया। ये फैसला किसी के भी समझ ना आ सका।

2- दो तेज गेंदबाजों के साथ पिंक बॉल टेस्ट में उतरा

टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि पिंक बॉल से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और जैसा की इस मैच में भी साबित हो गया, जब शुरुआत में ही इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लेकिन इस मैच में जहां, सभी को उम्मीद थी कि कप्तान विराट कोहली तीन तेज गेंदबाजों व दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेंगे। मगर जब टीम सामने आई तो सभी हैरान रह गए क्योंकि इस टीम में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा के रूप में सिर्फ दो तेज गेंदबाज शामिल हैं।

वहीं रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। कमेंटेटर्स ने भी इस बात की पुष्टि की कि आज तक पिंक बॉल टेस्ट में कभी कोई भी टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर नहीं उतरी है।

3- उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी को नजरअंदाज करना

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह रूल्ड आउट हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। परिणामस्वरूप अनुभवी पेसर को चयनकर्ताओं ने भारत के 17 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया, जो तीसरे व चौथे टेस्ट मैच के लिए चुना गया है।

सभी को उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली, उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जी हां, इतने अनुभवी गेंदबाज को टीम मैनेजमेंट ने बेंच पर ही बैठाए रखा, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा के साथ टीम मैदान पर उतरी।

अब सवाल उठता है कि यदि उमेश को खिलाना ही नहीं था तो उन्हें स्क्वाड में क्यों शामिल किया। ये फैसला सभी के समझ से परे है।

उमेश यादव इशांत शर्मा कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह वॉशिंगटन सुंदर भारत बनाम इंग्लैंड