आईपीएल के 5 ऑलराउंडर जो चौके से ज्यादा लगाते हैं छक्के, भारत के 2 खिलाड़ी शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2021: नीलामी, शेड्यूल, रिलीज, रिटेन और पूरी टीम संबंधित सभी जानकारी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर खुद को एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। पोलार्ड विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं।

जब से पोलार्ड ने छक्कों की झड़ी लगाई है, तब से क्रिकेट के गलियारों में अलग-अलग प्रकार के 6 के रिकॉर्ड्स की चर्चा चल रही है। इस बीच आप दुनिया की सबसे अमीर Indian Premier league को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

आईपीएल में खिलाड़ी बेहद आक्रामक रवैया अपनाते हैं और गगनचुंबी छक्के लगाते नजर आते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको Indian Premier league में हिस्सा लेने वाले उन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके बल्ले से चौकों से अधिक छक्के निकलते हैं।

5 ऑलराउंडर खिलाड़ी Indian Premier league में लगाते हैं चौकों से अधिक छक्के

1- हार्दिक पांड्या

Indian Premier league

Indian Premier league की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल में चौकों से अधिक छक्के लगाते हैं।

अब तक पांड्या ने 2014 से मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया। जिसके बाद अब तक उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए कुल 80 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 29.97 के औसत व 159.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 1349 रन बनाए हैं।

इस दौरान पांड्या के बल्ले से 86 चौके निकले हैं और 93 छक्के निकले हैं। बात कुछ ऐसी है कि हार्दिक अमूमन अपने गगनचुंबी छक्कों के साथ ही अपनी पारी को खत्म करने की ओर देखते हैं, वह एक-एक , दो-दो रन चुराने पर नहीं बल्कि सीधे छक्के लगाने पर विश्वास करते हैं। बता दें, साथ ही पांड्या ने 42 विकेट भी चटकाए हैं।

2- कीरोन पोलार्ड

Indian Premier league

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया है। इसके अलावा Indian Premier league में भी वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो चौकों से अधिक छक्के लगाना पसंद करते हैं।

ये विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी 2010 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है और लगातार प्रत्येक सीजन में टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हैं। पोलार्ड ने Indian Premier league में अब तक 164 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 149.87 की स्ट्राइक रेट और 29.93 के औसत से 15 अर्धशतक की मदद से 3023 रन बनाए हैं और 60 विकेट चटकाए हैं।

इस दौरान पोलार्ड ने आईपीएल में 196 चौके लगाए हैं और 198 छक्के जड़ चुके हैं। पोलार्ड का मैदान पर बने रहना मुंबई के लिए जीत की उम्मीद को बनाए रखता है क्योंकि ये खिलाड़ी एक ओवर में मैच पलट सकता है।

3- आंद्रे रसेल

Indian Premier league

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दूसरे विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है। अपने लंबे-लंबे छक्कों से फैंस को रोमांचित करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल Indian Premier league में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।

वैसे तो आईपीएल में विंडीज खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान करते हैं, मगर रसेल की बात ही कुछ और है। पिछला सीजन भले ही पोलार्ड का अच्छा ना रहा हो, लेकिन यदि उससे पहले उनके फॉर्म की बात करें, तो उनकी ज्यादातर पारियां ऐसी रही हैं, जिसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है।

रसेल ने आईपीएल में 74 मैच खेले हैं, जिसमें 29.74 के औसत व 182.99 की स्ट्राइक रेट से 8 अर्धशतकों की मदद से 1517 रन बनाए हैं। ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की रसेल को बड़े-बड़े शॉट्स खेलना अधिक पसंद है, तभी तो वह आईपीएल में अब तक 105 चौके और 129 छक्के लगा चुके हैं।

4- शिवम दुबे

Indian Premier league

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे Indian Premier league में उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में चौकों से अधिक छक्के लगाए हैं।

दुबे ने अब तक आईपीएल में 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 122.46 की स्ट्राइक रेट और 16.90 के औसत से 169 रन बनाए हैं और 4 विकेट्स चटकाए हैं। इस दौरान दुबे के बल्ले से 6 चौके लगाए हैं, तो वहीं 12 छक्के लगाए हैं।

बता दें, आईपीएल 2021 में शिवम दुबे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में युवा ऑलराउंडर को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।

5- मोईन अली

ipl

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली का छक्का लगाने का तरीका तो आपने हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में देखा ही था, जब मोईन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 18 गेंदों पर 5 छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए थे। इसमें उनकी छक्कों की हैट्रिक भी शामिल थी।

इसके बाद हुए आईपीएल ऑक्शन में मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। ये इंग्लिश ऑलराउंडर उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो Indian Premier league में चौकों से अधिक छक्के लगाना पसंद करते हैं।

अली ने अब तक 19 मैचों में 158.46 की स्ट्राइक रेट और 20.60 के औसत से 3 अर्धशतकों की मदद से 309 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 23 छक्के जड़े हैं।

हार्दिक पांड्या मोईन अली शिवम दुबे कीरोन पोलार्ड