4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें T20I डेब्यू करने के बाद अपने ODI डेब्यू के लिए करना पड़ा लबां इंतजार

author-image
Amit Choudhary
New Update
4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें T20I डेब्यू करने के बाद अपने ODI डेब्यू के लिए करना पड़ा लबां इंतजार

हाल में खेलें गए भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम एकदिवसीय मैच में 5 Indian खिलाड़ियों ने अपना एकदिवसीय डेब्यू किया। जिसमें संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर। इन 5 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ियों ने टी 20 फॉर्मेट से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और वनडे में मौका मिलने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त लगा।

आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों पर बढ़ते ध्यान और वरिष्ठ खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम आजकल ज्यादातर भारतीय युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका T20 फॉर्मेट मिलता है फिर एकदिवसीय फॉर्मेट में। हम आज के इस लेख में 4 भारतीय खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं जिनके T20I डेब्यू और वनडे डेब्यू के बीच सबसे लंबा गैप हैं।

4 भारतीय खिलाड़ी जिनके टी20 और वनडे डेब्यू के बीच सबसे ज्यादा गैप है :

1. संजू सैमसन -6 साल 4 दिन

publive-image

इस सूची में सबसे पहला नाम केरल के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का हैं। आपको बता दूँ संजू सैमसन ने अपना टी20 डेब्यू साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ किया था । अब उसके ठीक 6 साल बाद कल उनका वनडे डेब्यू हुआ।

संजू सैमसन इन 6 सालों में भारतीय टीम के लिए केवल 7 ही T20I मैच खेला हैं। उन्हें अब तक T20I में जितने भी मौके मिले है उनमें वो भारतीय सेलेक्टर को प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपने 7 मैच में 23 के सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ केवल 83 रन ही बना सका। इसी कारण उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। उनके लिए वापसी करना भी इतना आसान नहीं है क्योंकि भारतीय टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दो मजबूत दावेदार है और जरूरत पड़ने पर ईशान किशन भी मौजूद हैं।

2. क्रुणाल पांड्या-2 साल 139 दिन

publive-image

इस सूची में अगला नाम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण साल 2018 में T20 डेब्यू किया था। लेकिन बड़े पांड्या को अपने वनडे डेब्यू के लिए इसके बाद और साल का इंतजार करना पड़ा। उन्हें वनडे में पहला मौका इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली जहाँ उन्होंने डेब्यू मैच में ही जोरदार अर्धशतक जड़ दिया।

सीमित ओवरों में रवींद्र जडेजा के विकल्प माने जाने वाले क्रुणाल पांड्या ने अभी तक 18 T20I में भाग लिया है जिसमें उन्होंने बल्ले से 24.20 की औसत और 131.52 के स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 14 विकेट झटके है। कुछ मैचों बाद प्रदर्शन खराब होने के कारण उन्हें T20I team से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

3. राहुल चाहर- 1 साल 351 दिन

publive-image

राहुल चाहर उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जिनके T20 डेब्यू और ODI डेब्यू के बीच सबसे लंबा गैप हैं। राहुल चाहर का T20I डेब्यू साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से किया था लेकिन उनको अपना वनडे डेब्यू के लिए करीब 2 साल का इंतजार करना पड़ा था। वनडे में डेब्यू उन्होंने श्रीलंका के साथ तीसरे एकदिवसीय मैच में किया।

राहुल चाहर ने करीब 2 साल पहले T20I डेब्यू किया था मगर अभी तक उन्होंने केवल 3 ही T20 मैच ही खेला हैं। युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाजों के चलते उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है परंतु आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार भारतीय प्रशंसक को प्रभावित किया हैं।

4. ऋषभ पंत-1 वर्ष 262 दिन

pant

ऋषभ पंत के T20 डेब्यू और वनडे डेब्यू के बीच में 1 वर्ष और 262 दिनों का लंबा गैप रहा था। ऋषभ पंत ने 2016 आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर साल 2017 में अपना T20 डेब्यू किया था परंतु वनडे टीम में एमएस धोनी की मौजूदगी के कारण ऋषभ पंत का डेब्यू काफी समय बाद हुआ। उन्होंने वनडे डेब्यू साल 2019 में किया।

ऋषभ पंत आज भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में अहम सदस्य हैं। उन्होंने पिछले एक साल में अपनी प्रदर्शन से सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अपना प्रशंसक बना लिया हैं। उन्होंने साल के शुरुआत में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के साथ घर में हुए वनडे सीरीज में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारी खेली।

संजू सैमसन ऋषभ पंत राहुल चाहर क्रुणाल पांड्या