Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा वनडे रैंकिंग कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसमें तगड़ा फायदा हुआ है। इस बीच कुछ भारतीय खिलाड़ी भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। रविवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में तूफ़ानी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी रैंकिंग में किस्मत चमक गई है। तो आइए जानते हैं किन भारतीय खिलाड़ियों की टॉप-10 में एंट्री हुई है?
रोहित शर्मा को हुआ वनडे रैंकिंग में फायदा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/wlG2cUzboS8NYTHmFRpE.png)
हर बार की तरह इस बार भी आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में बदलाव हुए हैं। जहां कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ तो वहीं कुछ को नुकसान झेलना पड़ा है। इनमें से ही एक हैं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अपने पुराने स्थान से एक पायदान नीचे आना पड़ा है। पहले वह चौथे नंबर पर काबिज थे, लेकिन अब विराट कोहली 5वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, अगर बात की जाए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तो उन्हें नई रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।
विराट कोहली को लगा झटका
विराट कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद हैं। फाइनल में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ। वह अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बात की जाए वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज की तो वो युवा भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल हैं। 784 रेटिंग के साथ उनका पहले स्थान पर कब्जा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले श्रेयस अय्यर नंबर आठ के मालिक हैं।
केएल राहुल को भी हुआ नुकसान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा था। 34 रन की जुझारू पारी खेल उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद उन्हें रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा। वह 16वें पायदान पर चले गए हैं। बात की जाए गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की तो इसमें रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव टॉप-10 में मौजूद हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज या ऑलराउंडर शीर्ष-10 में जगह नहीं बना पाया है। कुलदीप यादव ने तीन स्थान ऊपर छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर कब्जा किया। जबकि रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में 13वें से 10वें नंबर पर आए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही फाइनल हुई 2027 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया, CT 2025 वाले सिर्फ 2 खिलाड़ी बाहर
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भीगी बिल्ली बना हुआ था ये खिलाड़ी, गंभीर की कोचिंग ने बनाया बब्बर शेर