चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही फाइनल हुई 2027 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया, CT 2025 वाले सिर्फ 2 खिलाड़ी बाहर
Published - 11 Mar 2025, 10:20 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता है। अब इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की निगाहें 2027 में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर होगी, जिसकी तैयारियां और रणनीति टीम इंडिया (Team India) अभी से शुरू कर देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलती दिखाई दे सकती है, लेकिन इसमें दो खिलाड़ियों को बाहर करके नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
पंत हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में बतौर बैक-अप विकेटकीपर ऋषभ पंत को स्थान दिया था, लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट सिर्फ पानी पिलाने का काम ही करते दिखाई दिए। हालांकि, टीम इंडिया की घोषणा करने के बाद खबरें सामने आईं थी कि गंभीर संजू को लेने के पक्ष में थे, तो कप्तान और चयनकर्ता पंत को शामिल करना चाहते थे और आखिरी में पंत को ही स्क्वाड में शामिल किया गया है।
लेकिन 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में शायद ही पंत भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दें। इसका मुख्य कारण उनका वनडे में खराब प्रदर्शन है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में पंत को संजू सैमसन रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहना चाहिए।
वाशिंगटन सुंदर की होगी छुट्टी!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया सौंपी जाएगी, जहां पर स्पिनरों से अधिक तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और हेड कोच परिस्थितियों के अनुसार भारत के स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं, जिसमें वाशिंगटन सुंदर की जगह बनती मुश्किल ही दिखाई दे रही है। सुंदर के हालिया प्रदर्शन को देखा जाए, तो उनके आंकड़े और इम्पैक्ट उतना खास रहा नहीं है, जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती रही है। सुंदर के स्थान पर टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह वापसी करते दिखाई देंगे, जो चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं थे।
सुंदर के आंकड़े
सुदंर को चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था वह भी उस पिच पर जहां पर स्पिनरों को अधिक मदद मिल रही थी। जबकि सुंदर ने साल 2025 में भारत के लिए 1 वनडे में एक विकेट हासिल किया है, जबकि बल्ले से सिर्फ 14 रनों का योगदान दिया था। इसके अलावा 2024 में खेले तीन मैचों में उन्होंने 16.66 की औसत से सिर्फ 50 रन बनाए थे और 5 विकेट चटकाए थे। सुंदर को अब तक वनडे में जीतने भी मौके मिले हैं वह अब तक उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और कुलदीप। यादव।
ये भी पढे़ं- राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भीगी बिल्ली बना हुआ था ये खिलाड़ी, गंभीर की कोचिंग ने बनाया बब्बर शेर
ये भी पढे़ं- खुद नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की कैप्टेंसी में 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, जिता चुका है 4 ट्रॉफी
Tagged:
team india Washington Sundar Sanju Samson