रोमांचक एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा कर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

Published - 14 Sep 2019, 12:22 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम की बादशाहत मात्र सीनियर क्रिकेट में ही नहीं बल्कि जूनियर क्रिकेट में भी है. श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर19 एशिया कप में आज बांग्लादेश अंडर19 की टीम को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में इंडिया अंडर19 की टीम ने 5 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया. फाइनल मैच कोलंबो के मैदान पर खेला गया.

इंडिया अंडर19 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया था फैसला

बांग्लादेश अंडर19
picture credit acc

अंडर19 एशिया कप के फ़ाइनल में इंडिया अंडर19 के कप्तान ध्रुव चंद जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जो एक समय गलत साबित हो रहा था. जब मात्र 8 रनों पर 3 विकेट गँवा दिया. कप्तान ध्रुव ने 33 रन और शाश्वत रावत ने 19 रन बना कर पारी को सँभालने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए.

अंत के ओवरों में गेंदबाजो के साथ मिलकर करन लाल ने 37 रन बनाये. जिसके कारण इंडिया अंडर19 की टीम 106 रन बनाने में सफल हुई. बांग्लादेश अंडर19 टीम के लिए शमीम हुसैन और मृत्युंजय चौधरी ने 3-3 विकेट हासिल किये.

बांग्लादेश अंडर19 टीम नहीं पा सकी लक्ष्य

picture credit acc

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश अंडर19 टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. मात्र 16 रनों पर उन्होंने अपने 4 विकेट गँवा दिए थे. कप्तान अकबर अली ने 23 रन और मृत्युंजय चौधरी ने 21 रन बना कर थोड़ी लड़ाई जरुर लड़ी लेकिन वो इंडिया अंडर19 के गेंदबाजो के सामने टिक नहीं सके और 101 रनों पर आलआउट हो गये.

इंडिया अंडर19 के लिए आकाश सिंह ने 3 विकेट, अथर्व अंकोलेकर ने 5 विकेट लिए. जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया गया. जबकि अर्जुन आजाद को प्लेयर ऑफ द टूनामेंट बनाया गया. अर्जुन ने फाइनल को छोड़कर अन्य सभी मैच में रन बनाये थे.

लगातार दूसरी बार जीता ख़िताब

picture credit acc

भारत की जूनियर टीम ने ये खिताब लगातार दूसरी बार जीता है. पिछली बार प्रभसिमरन सिंह के कप्तानी में खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. जबकि पिछले महीने ही इंडिया अंडर19 टीम ने इंग्लैंड में खेले गये त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश अंडर19 को ही हराया था. उस समय भारतीय टीम की कप्तानी प्रियम गर्ग संभाल रहे थे.

Tagged:

इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम प्रियम गर्ग