बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले इस गेंदबाजी से फैंस को IND vs BAN टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन इस दौरान वह दबाव में नजर आए। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो मयंक यादव से भी ज्यादा घातक और तेज गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है।
भारत को मिला Mayank Yadav से भी खूंखार गेंदबाज
भारतीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस दौरान उन्होंने कई गेंदें 150 किमी प्रति घंटे से भी अधिक की रफ्तार से फेंकी। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह अपना जलवा बिखेरेंगे। लेकिन IND vs BAN में मयंक यादव उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
वहीं, अब एक युवा तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में घातक गेंदबाजी कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 20 वर्षीय गेंदबाज आकिब खान ने 155 की गति से गेंदबाजी कर खुद को मयंक यादव का प्रतिद्वंद्वी साबित कर दिया।
155 की रफ्तार से करता है गेंदबाजी
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले आकिब खान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बने हुए हैं। 2020 में उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला। इसके बाद वह अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी बने। हाल ही में उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी और टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी पेश की।
150 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए आकिब खान (Aaqib Khan) सबको चौंका दिया। अब तक भारतीय चयनकर्ता जहां मयंक यादव (Mayank Yadav) को तेज गेंदबाज के तौर पर तैयार कर रहे थे, वहीं अब उनके पास आकिब खान का विकल्प भी आ गया है।
इस टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन
आकीब खान का चयन इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के लिए हुआ है। 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ए टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद उसका सामन यूएई और ओमान से होगा।
इस टूर्नामेंट के लिए भारत की ए टीम की कमान तिलक वर्मा के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उप कप्तान की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा के कंधों पर होगी। राहुल चाहर, आयुषी बडोनी, अनुज रावत, साई किशोर जैसे स्टार खिलाड़ी भी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 का हिस्सा होंगें।
इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के लिए भारत की ए टीम
इंडिया ए का स्क्वाड: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, निशांत संधू, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वाढ़ेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ODI सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए जब और कहां होंगे मैच
यह भी पढ़ें: तो क्या रद्द हो जाएगा IND vs NZ पहला टेस्ट, 24 घंटे पहले मिली इस खबर से टूट जाएंगे फैंस के दिल