IND vs NZ: 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब टीम इंडिया नजर कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने पर हैं। फैंस भी इस मुकाबले के लिए काफी उत्सुक हैं। लेकिन इसी बीच बेंगलुरु के मैदान से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे करोड़ों फैंस का दिल टूट सकता है।
बेंगलुरु टेस्ट में बारिश बन सकती है संकट
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरु टेस्ट में बारिश खलल डाल सकती है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पहले टेस्ट के पांचों दिन बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं। IMD ने इस टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में 41% तो तीसरे दिन 67% बारिश की संभावना व्यक्त की है। जबकि आखिरी दो दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। अगर ये टेस्ट बारिश से धुलता है तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड चेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के लिहाज से भारत के लिए हर एक टेस्ट मुकाबले को जीतना जरूरी है।
Team India को रद्द करना पड़ा प्रैक्टिस सेशन
बारिश ने बेंगलुरु टेस्ट से पहले ही अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। ESPN की खबर के मुताबिक तेज बारिश के कारण टीम इंडिया को मंगलवार का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। यह अभ्यास सत्र सुबह 9.30 बजे से होना निर्धारित था। सोमवार के दिन में भी बारिश के कारण दोनों टीमों को अभ्यास सत्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के तीन दिन बारिश से प्रभावित हुए थे लेकिन टीम इंडिया ने उस मुकाबले में जीत हासिल की थी।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ट्रेवल रिजर्व: हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रिसिध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र , मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग