IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ODI सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए जब और कहां होंगे मैच

Published - 15 Oct 2024, 06:04 AM

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ODI सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए जब और कहां होंगे मैच

IND vs NZ: भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ नवंबर से अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। फिलहाल अभी दोनों देशों की वीमेंस टीम, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं। इस विश्व कप के समाप्त होने के साथ ही इस वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। बोर्ड ने तीन मैचों की सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है। बोर्ड की तरफ से प्रैस रिलीज के जरिए इस शेड्यूल की जानकारी जारी करते हुए बताया गया है कि यह वनडे सीरीज महिला चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

यह भी पढ़ेंःRohit Sharma को मुंबई इंडियंस में रोकने के लिए नीता अंबानी ने चली बड़ी चाल, उनके फेवरेट दिग्गज को फ्रेंचाइजी से जोड़ खेला नया दांव

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

All matches will be played in Narendra Modi Stadium

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस सीरीज के सभी मुकाबाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा। इसके बाद दोनों टीमें 27 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। जबकि सीरीज का तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के खत्म होते ही टीमों की घोषणा हो सकती है।

2022 में भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी शिकस्त

India won in 2023

इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2022 में 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए एक दूसरे से भिड़ी थी। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। हालांकि इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर सस्पेंस खड़ा हो गया है।

यूएई में जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद सोमवार को न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया था। इसके बाद से ही अटकलें जाई रही हैं कि हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया के कप्तानी पद से हट सकती हैं।

IND vs NZ के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच- 24 अक्टूबर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • दूसरा मैच- 27 अक्टूबर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • तीसरा मैच- 27 अक्टूबर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

यह भी पढ़ेंः Ben Stokes ने बाबर आजम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'मुझे उनसे कोई लेना-देना...'

Tagged:

IND vs NZ team india