IND vs SL: कोलंबो का किंग है ये भारतीय बल्लेबाज, 4 पारियों में 4 शतक, अब है 5वें की बारी
Published - 20 Jul 2024, 07:44 AM

Table of Contents
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। लेकिन सबका ध्यान वनडे सीरीज पर ज्यादा रहने वाला है। क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
इसके साथ ही एक ऐसे बल्लेबाज का भी चयन हुआ है, जिसका प्रदर्शन कोलंबो के मैदान पर बिल्कुल तूफानी है। यानी उस बल्लेबाज का प्रदर्शन कोलंबो के प्रेमदासा मैदान पर बेहद शानदार है, जिसका अंदाजा हाल ही में बल्लेबाज के लगातार 4 पारियों में जड़े शतकों को देखकर लगाया जा सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...
IND vs SL वनडे सीरीज में दिखेगा इस खिलाड़ी का जादू
- आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है।
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL )के बीच वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होने जा रही है।
- तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। यानि सभी को एक बार फिर विराट कोहली की शानदार पारी देखने को मिलेगी।
- ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली कोलंबो के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। उनकी पिछली चार पारियों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
कोलंबो के मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल
- टीम इंडिया (IND vs SL) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के कुछ मैदानों पर कमाल के आंकड़े हैं।
- कोलंबो का प्रेमदासा मैदान उन मैदानों में से एक है, जहां कोहली का विराट प्रदर्शन देखने को मिला है।
- कोहली ने प्रेमदासा में खेली गई 10 पारियों में 98.47 की स्ट्राइक रेट के साथ चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं।
- अगर सिर्फ पिछली चार पारियों की बात करें तो उन्होंने कोलंबो में चार शतक लगाए हैं।
- पिछली चार पारियों में उनके स्कोर 128*, 131, 110+, 122+ रहे हैं। इन आंकड़ों से यह समझा जा सकता है कि कोहली कोलंबो के बादशाह हैं।
IND vs SL के सभी मैच एक ही मैदान पर खेले जाएंगे
- गौरतलब है कि श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज इस महीने की 27 तारीख से शुरू होगी।
- इस सीरीज में पहले टी20 और फिर वनडे मैच खेले जाएंगे। इस महीने की 27, 28 और 30 तारीख को तीन टी20 मैच होंगे।
- इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को तीन वनडे मैच होंगे। पूरी टी20 सीरीज पल्लेकेले में और वनडे सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बोला- हार्दिक पांड्या ही थे इसके असली हकदार लेकिन गंभीर…