Sunil Gavaskar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन के मैदान पर खेला जाना था. हालांकि बारिश के कारण पहला मुकाबला रद्द किया गया. फैंस उम्मीद जता रहे थे की अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वहीं अब पहला टी-20 मैच रद्द हो जाने के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) बोर्ड पर पूरी तरह भड़क उठे और सरेआम फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम के खराब मैनेजमेंट को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली है.
वो झूठ बोल रहे हैं- Sunil Gavaskar
पहला टी-20 मैच डरबन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला तो दूर टॉस तक नहीं हो सका. बारिश के कारण पूरे मैदान को कवर से नहीं ढका गया, जिसके बाद सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा,
"सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिलता है. अगर वो ये कहते हैं कि पैसा नहीं मिलता है, तो वो झूठ बोल रहे हैं. भले ही उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा न हो, लेकिन हर बोर्ड के पास इतना पैसा तो ज़रूर होता है कि वो पूरा मैदान ढकने के लिए कवर्स खरीद सकें.
भारत के मैदानों की तारीफ
क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर भड़ास निकालने के बाद सुनील गावस्कर ने अपने देश के स्टेडियम की तारीफ की. उन्होंने इस दौरान कोलकाता का एक टेस्ट मैच याद करते हुए कहा
"मुझे याद है कि ई़डन गार्डन में एक टेस्ट मैच था, जिसमें खेल शुरू होने से पहले कुछ दिक्कत थी और अगले मैच में ईडन गार्डन पूरा ढका हुआ था. आप इस तरह की पहल करना चाहते हैं. उस वक़्त सौरव गांगुली इनचार्ज थे और उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कोई मैदान पर उंगली न खड़ी कर सके".
बता दें कि अगला टी-20 मैच अब 12 दिसंबर को सेंट जोर्ज पार्क में खेला जाएगा.
कितनी है बोर्ड की नेट वर्थ
दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो साउथ अफ्राका 6वें स्थान पर आता है. साल 1991 में इस बोर्ड की स्थापना की गई थी, जिसकी कुल आमदनी भारतीय मुद्रा में 485 करोड़ रुपये हैं. वहीं इसके बाद न्यूज़ीलैंड का नंबर आता हैं, जिसकी आमदनी 210 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच