IND vs SA: दूसरे T20 में पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव ने इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) दूसरा टी20 मुकाबला खेलने जा रही है। 10 नवंबर को पोर्थ एलिजाबेथ के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) दूसरा टी20 मुकाबला खेलने जा रही है। 10 नवंबर को पोर्थ एलिजाबेथ के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। पहला मुकाबला जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजरें दूसरे मैच पर टिकी होगी। दूसरी ओर, प्रोटियाज़ टीम भिड़ंत अपने नाम कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया, जिसको जीतकर एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का चयन किया। 

IND vs SA: टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी 

IND vs SA

रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम एक-दूसरे के आमने-सामने है। पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम को मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की युवा टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 61 रनों से जीत दर्ज की है।

लिहाजा, उनका मकसद दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का होगा। मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे डालेगी जाएगी। लेकिन इससे आधे घंटे पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

इन खिलाड़ियों का कटा प्लेइंग इलेवन से पत्ता

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मुकाबले (IND vs SA) के लिए टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसकी वजह से रमनदीप सिंह, यश दयाल और विजयकुमार वैशाक को अपने डेब्यू के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इनके अलावा जितेश शर्मा को पर भी बेंच पर बैठाया गया है। बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। गेंदबाजी विभाग में आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। 

भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती। 

दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबा पीटर

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से Rohit Sharma हुए बाहर तो उनके रिप्लेसमेंट में जूनियर सहवाग को मिली एंट्री, पृथ्वी शॉ का वर्षों का सपना हुआ पूरा

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 होगा इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी टूर्नामेंट, फिर कभी नहीं पहनेंगे ब्लू जर्सी, गंभीर का फेवरेट भी शामिल

IND VS SA IND vs SA 2024 Suryakumar Yadav Aiden Markram