IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। 24 और 25 नवंबर को दुबई में नीलामी बाजार सज जाएगा, जहां विदेशी और घरेलू क्रिकेटर्स पर करोड़ों की बोली लगती हुई नजर आएगी। इस बार मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे। कुछ नाम ऐसे होंगे, जिनकी मेगा ऑक्शन में साख दांव पर लगी होगी।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का नाम उनमें से एक है। मैक्सवेल के ऑक्शन में सोल्ड होने की संभावना कम है। जबकि उनके साथी खिलाड़ी पर 15 करोड़ रुपये तक की बोली लगनी तय मानी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी।
यह भी पढ़ेंः भारत को पर्थ में रौंदने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, इंडिया ए के सबसे बड़े दुश्मन को पहले टेस्ट में दिया डेब्यू
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लैन मैक्सवेल को वाइट बॉल क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्ल्लेबाजी से कई बड़े कारनामे किए हैं। लेकिन जब बात आईपीएल (IPL) की आती है तो उनका बल्ला खामोश हो जाता है। आरसीबी ने मैक्सवेल पर 11 करोड़ की बोली लगाई थी लेकिन पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा।
जिसके चलते बेंगलुरु ने इस बल्लेबाज को रिलीज कर दिया। 52 मैचों में 1,266 रन के साथ, वह आरसीबी के पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर कम ही टीमें बोली लगाने के बारे में सोचेगी। पिछले सीजन में उनके बल्ले से 9 मुकाबलों में 52 रन ही निकले थे।
इस बूढ़ें खिलाड़ी पर लगेगी करोड़ों की बोली
एक तरफ जहां मैक्सवेल के नीलामी में अनसोल्ड रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं तो वहीं उनके साथी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। फाफ पिछले कई सालों से बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मेगा ऑक्शन में फाफ के आने के बाद उनके ऊपर कुछ टीमें 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा सकती है। 40 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास आज भी फिटनेस और फॉर्म दोनों है।
फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल करियर
आईपीएल के इतिहास में फाफ डु प्लेसिस ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। पिछले सीजन में फाफ के बल्ले से15 मुकाबलों में 438 रन निकले थे। अगर आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो इस लीग में उन्होंने अभी तक 145 मुुकाबलों में 4571 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः अफ्रीका टी20 सीरीज खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे सूर्यकुमार यादव, जय शाह भी कर चुके हैं कंफर्म