Jay Shah: टीम इंडिया (Team India) इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। इस दौरे के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों को और तेज कर दिया है। 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कौन-से खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, इसकी तस्वीर अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) का सचिव पद छोड़ने से पहले जय शाह (Jay Shah) इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ईशान किशन ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं पहनेंगे इंडियन जर्सी
सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। उनके नेतृत्व में अभी तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। बतौर कप्तान, सूर्य भारत को 13 में से 11 मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं Jay Shah
आगामी टी20 विश्व कप के लिए संजू सैमसन और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जा सकता है।
जबकि मैच फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह निभा सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवी बिश्नोई को स्क्वाड में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मयंक यादव को दी जा सकती है।
बैकअप के तौर पर स्क्वाड में होंगे ये खिलाड़ी
बीसीसीआई तीन खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर टीम में जगह दे सकती है। इसके लिए मोहम्मद सिराज, ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे है। ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के महारथी माने जाते हैं।
यहां देखें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
संजू सैमसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मयंक यादव।
यह भी पढ़ेंः भारत को पर्थ में रौंदने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, इंडिया ए के सबसे बड़े दुश्मन को पहले टेस्ट में दिया डेब्यू