न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अपने ही घर में सीरीज (IND vs NZ) हार का सामना करना पड़ा है। 90 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने भारत को घर में क्लीन स्वीप किया हो। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भी पहली बार भारत की धरती पर जीत का स्वाद चखा है।
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज (IND vs NZ) हार के कई सारे विलेन हैं, लेकिन वानखेड़े के आखिरी मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती थी। लेकिन बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते इश मैच में भी टीम के हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया अपनी साख बचाने के लिए इस मैच को खेल रही थी लेकिन इस पांच खिलाड़ियों ने वो भी नहीं होने दिया।
यह भी पढ़िए- वानखेड़े टेस्ट में शर्मनाक हार की रोहित शर्मा ने खुद ली जिम्मेदारी, बोले- एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर मैं खराब...
IND vs NZ सीरीज में फ्लॉप रहे सिराज
मौहम्मद सिराज का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए लगातार गिरता ही जा रहा है। इस साल साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद से ही उनकी गेंदबाजी में लय देखने को नहीं मिल पा रही है। इस सीरीज (IND vs NZ) के दो मैचों में उनको खेलने का मौका मिल लेकिन वो दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए।
बैंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उनके नाम केवल दो विकेट हुए तो वहीं वानखेड़े में वो एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। अपने इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया को हार की तरफ ढकेलने का काम किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिलता है तो जल्द ही उनकी टीम इंडिया से छुट्टी तय मानी जा रही है।
IND vs NZ सीरीज में खामोश रहा दिग्गजों का बल्ला
टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों का बल्ला इस पूरी सीरीज (IND vs NZ) में खामोश ही रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा से टीम को आखिरी मैच में काफी उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर से दोनों ही हर किसी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से केवल 91 रन निकले, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
तो वहीं दूसरी तरफ अगर हम विराट कोहली की बात करें तो उनका हाल भी कुछ इसी तरह का है। उन्होंने इस पूरी सीरीज में 93 रन बनाए, जिसमें उनके नाम भी एक अर्धशतक है। वानखेड़े में रोहित और विराट से हर किसी को उम्मीदें थी कि उनका बल्ला चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और टीम इंडिया को शर्मनाक तरीके से सीरीज (IND vs NZ) हार का सामना करना पड़ा।
सरफराज और जयसवाल भी नहीं चले
वानखेड़े में खेल गए मैच में सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल का बल्ला भी कमाल नहीं कर पाया। यशस्वी जयसवाल की बात करें तो उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 30 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वो केवल 5 रन ही बना पाए। बीते सालों में जयसवाल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है लेकिन इस सीरीज (IND vs NZ) में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।
सरफराज खान को टीम इंडिया में बड़ी ही उम्मीदों के साथ शामिल किया गया था लेकिन वो उस तरहका प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। 150 रनों की उनकी एक पारी को छोड़ दिया जाए तो उनका प्रदर्सन भी बेहद ही खराब रहा है। वानखेड़े की दोनों पारियों में उनके बल्ले से केवल एक रन निकला। अगर उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आई तो उनको टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़िए- अपने पसंदीदा मैदान पर Ajaz Patel बने मैन ऑफ मैच, तो खुशी का नहीं रहा ठिकाना, ऋषभ पंत पर दे डाला ऐसा बयान