टीम इंडिया को 90 सालों के बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को पहली बार उनके ही घर में टेस्ट सीरीज हराई है। वानखेड़े में न्यूजीलैंड के लिए जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) रहे।
वानखेड़े टेस्ट में टीम इंडिया को 25 से हराने में सबसे अहम योगदान न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) का रहा है। एजाज पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 11 विकेट झटके और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके बाद उन्होंने क्या कहा है आइए आपोक बताते हैं।
यह भी पढ़िए- KL Rahul तो बदनाम हैं, ये 3 खिलाड़ी तो उनसे भी महान हैं, जरूरत में रन बनाना तो दूर, पिच पर टिकना भी नहीं समझते जरूरी
Ajaz Patel ने वानखेड़े में किया कमाल
वनाखेड़े में खेल गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल (Ajaz Patel) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 121 रनों पर सिमट गई।
146 रनों का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज एजाज पटेल की फिरकी में फंसते ही चले गए। टीम इंडिया के सभी महत्वपूर्ण विकेट एजाज के नाम रहे। भारत की तरफ से इस मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा और उन्होंने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़े।
Ajaz Patel ने की ऋषभ पंत की तारीफ
एजाज पटेल (Ajaz Patel) को उनके इस खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। लेकिन मैच के दौरान उनको सबसे ज्यादा दिक्कत ऋषभ पंत के खिलाफ गेंदबाजी करने में हुई। इस बात को खुद उन्होंने माना है और कहा,
"मैं (दूसरे दिन) सुबह के सत्र में भी आत्मविश्वास महसूस कर रहा था, लेकिन विकेट ने मदद नहीं की दोपहर के लंच के बाद मुझे इसे उछालने और अपनी चाल का उपयोग करने का आत्मविश्वास मिला। ऋषभ पंत ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की, मुझे लीग से हटकर सोचना पड़ा और एक नई योजना के साथ आगे रहना सुनिश्चित किया।"
वानखेड़े में Ajaz Patel का जलवा कायम
एजाज पटेल (Ajaz Patel) को वानखेड़े का मैदान गेंदबाजी करने के लिए काफी रास आता है। इस सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े में हुआ और उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हउए 11 विकेट अपेन नाम किए। ऐसा पहली बार नहीं है जब वानखेड़े के मैदान पर एजाज ने अफनी फिरकी का जलवा बिखेरा हो। इससे पिछली बार जब एजाज (Ajaz Patel) न्यूजीलैंड के साथ भारत के दौरे पर आए थे, उस दौरान भी उन्होंने एक पारी में 10 विकेट झटकने का कारनामा किया था। इसके साथ ही इस बार उन्होंनें दोनों पारियों 5 विकेट हॉल अपने नाम किया।
यह भी पढ़िए- वानखेड़े टेस्ट में शर्मनाक हार की रोहित शर्मा ने खुद ली जिम्मेदारी, बोले- एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर मैं खराब...