Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की खराब हालत देखकर हर कोई हैरान है। बेंगलुरू के मैदान पर जारी इस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 46 रन पर ही ध्वस्त हो गई। इस दौरान दो ही बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा छूने में सफल रहे। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने टीम के इस प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि मैच में उनसे कहां गलती हुई।
Rohit Sharma ने मानी अपनी गलती
16 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश में धूल गया। इस वजह से टॉस दूसरे दिन करना पड़ा, जिसे जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। लेकिन उनका यह फैसला टीम के लिए बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ।
पहली पारी में कीवी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नजर आए, जिसकी वजह से भारत की पारी 46 रन पर ही सिमट गई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली भी टीम की किरकिरी होने से नहीं बचा सके। भारतीय फैंस ने भी खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनाई।
"मुझसे पिच पढ़ने में गलती हो गई"
गुरुवार को दूसरे दिन का खत्म हो जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरी दुनिया के सामने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह पिच को पढ़ने से चूक गए। इसकी वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए गलत रहा। रोहित शर्मा ने खुलासा किया,
"हमें लगा कि पहले सेशन के बाद पिच सीमर्स को इतना मदद नहीं करेगी। पिच पर इतनी घास भी नहीं थी। हमने सोचा था कि पिच फ्लैट होगी। यह गलती मेरी साइड से हुई। मैं पिच तो सही से नहीं पढ़ पाया। मुझे 46 रन का स्कोर बतौर कप्तान देखकर बड़ा दुख हो रहा है, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने की कॉल मेरी थी। लेकिन एक साल में एक या दो खराब कॉल करने में कोई परेशानी नहीं है।"
ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी खराब बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों को दुखाया। ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा छूने में सफल नहीं रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 13 रन और 20 रन बनाए।
विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन खाता तक नहीं खोल पाए। रोहित शर्मा और कुलदीप यादव 2-2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जसप्रीत बुमराह के बल्ले से 1 रन निकले। मोहम्मद सिराजज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने खुद Team India से तोड़ा रिश्ता, बेंगलुरू में खेलने उतरा है आखिरी टेस्ट
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट को बना डाला कठपुतली, 5 साल बाद फिर इस खिलाड़ी ने कुरेदा Team India का जख्म