Rohit Sharma की कप्तानी में भारत पर लगा कभी ना मिटने वाला धब्बा, इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे करोड़ों भारतीय फैंस

भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 49 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का अपने घर में ये अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Rohit record

Rohit Sharma: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसा देखने को मिला, जो लंबे अरसे तक भारतीय टीम (Team India) को परेशान करता रहेगा। बारिश के चलते पहले दिन के रद्द होने के बाद दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। कीवी गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस नजर आए। पूरी टीम 32 से भी कम ओवरों में 49 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

 यह भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ गई गौतम गंभीर की टेंशन, ये 3 खिलाड़ी अचानक फॉर्म से बाहर, ऑस्ट्रेलिया में तय हार

Rohit Sharma को मिला कभी ना भूलने वाला दर्द

Rohit hurt

टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 31.2 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन ही बना सकी। स्वदेश में खेलते हुए टेस्ट के इतिहास में भारत का ये सबसे कम स्कोर रहा। अपने ही घर में खेले गए 293 मुकाबलों में ये पहली बार ऐसा हुआ जब भारतीय टीम 50 रन भी नहीं बना सकी. इसके अलावा यह दूसरी बार है कि घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 भारतीय बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके।

 शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटी आधे से ज्यादा टीम

Indian team performance

अपने बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीमों की धज्जियां उड़ानी वाले भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। टीम इंडिया के टॉप-7 में से चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अपने घर में खेलते हुए ये भारतीय बल्लेबाजों का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इन बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli), सरफराज खान (Sarfaraz Khan), केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल रहे। टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत की एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली।

भारत में खेलते हुए Team India का सबसे कम टेस्ट स्कोर

न्यूजीलैंड के खिलाफ 31.2 ओवर में 46 रन, बेंगलुरू 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ 30.4 ओवर में 75 रन, दिल्ली 1987

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 76 रन, अहमदाबाद 2008

न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 ओवर में 83 रन, मोहाली 1999

न्यूजीलैंड के खिलाफ 33.3 ओवर में 88 रन, मुंबई 1965

यह भी पढ़ेंः Delhi Capitals ने नए हेड कोच के नाम का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी, विदेशी धरती पर जिता चुका है कई ट्रॉफियां

Rohit Sharma IND vs NZ