IND vs NZ: रोहित शर्मा की इस बेवकूफी के चलते बैकफुट पर भारत, पहले ही दिन तय हो गई बाहर, न्यूज़ीलैंड 134 रनों से आगे

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।  

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ (3)

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस भिड़ंत के पहले दिन का खेल बारिश से पूरी तरह धुल गया, जिसकी वजह से गुरुवार को टॉस किया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने भारत की पारी को 46 रन पर ही समेट दिया। जवाब में कीवी टीम दिन समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन स्कोरबोर्ड पर लगा चुकी है।

IND vs NZ: ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम 

IND vs NZ ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। 10 रन का आंकड़ा छूने से पहले ही टीम ने अपनी दो विकेट गंवा दी। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम ने लंच ब्रेक से पहले ही 34 रन के स्कोर पर अपनी छह विकेट खो दी। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 13 रन निकले। अन्य चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। सरफराज खान, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को कीवी गेंदबाजों ने डक आउट कर दिया। लंच से ठीक पहले मैट हेनरी ने रवींद्र जडेजा का विकेट अपने नाम किया। 

भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लंच के बाद पहली ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजा और टीम इंडिया को सातवां झटका दिया। वह भी खाता नहीं खोल पाए। इसके कुछ देर बाद ही भारत की पारी 46 रन पर ही समेट गई। ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दस अंक का आंकड़ा नहीं छू पाया।

 रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के बल्ले से 2-2 रन निकले। जसप्रीत बुमराह ने 1 रन और मोहम्मद सिराज 4 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच सफलताएं हासिल की, जबकि विलियम ओरोरकी ने चार विकेट निकाली। टिम साउदी ने एक विकेट किया। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई। 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

IND vs NZ ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर शानदार बढ़त बना ली। ड्वेन कॉनवे और टॉम लेथम ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, 17.1 ओवर में कुलदीप यादव ने कीवी कप्तान टॉम लेथम (15) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को मुश्किलों से निकाला। टी ब्रेक से पहले मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना दिए थे।

टी ब्रेक खत्म होने के बाद विल यंग और ड्वेन कॉनवे की जोड़ी ने तहलका मचाया और 75 रन की साझेदारी कर स्कोर को आगे बढ़ाने मे मदद की। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। ऐसे में रवींद्र जडेजा ने विल यंग (33) का विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड को झटका दिया। इसके कुछ देर बाद ड्वेन कॉनवे भी पवेलीयन लौटे और महज 9 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 181 रन बनाकर मैच में 134 रन की बढ़त बना ली है।

रोहित शर्मा की गलती - रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई, क्योंकि शुरुआत में मौसम खराब होने की वजह से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिली और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया। जिसके कारण भारत घर पर टेस्ट में अपने सबसे कम स्कोर सिर्फ 46 पर ऑल आउट हो गया। बाद में जब मेहमानों की बल्लेबाजी आई तो तेज धूप के साथ स्थिति बल्लेबाजी के अनुकूल हो गई। अगर रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते तो हालात अलग हो सकते थे। 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के इस चेले का करियर खत्म, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी

यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W: हरमन की पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने फिर भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, 9 रन से रौंदकर सेमीफाइनल से किया बाहर

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul IND vs NZ