WTC Final 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, शमी-सरफराज बाहर, 2 विकेटकीपर और 4 ओपनर को मौका

इंंग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) का फाइनल खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना संभव लग रहा है. आइए जानते हैं भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WTC Final 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, शमी-सरफराज बाहर, 2 विकेटकीपर, 4 ओपनर को मौका

WTC Final 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, शमी-सरफराज बाहर, 2 विकेटकीपर, 4 ओपनर को मौका

WTC Final 2025: टीम इंडिया इन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के तुरंत बाद अगले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाना है. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 खेली जाएगी. जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) की तैयारियों में जुट जाएगी.

लेकिन, उससे पहले अभी से चर्चा तेज हो गई है कि किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जा सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में नए चेहरों को भी खेलते हुए देखा जा सकता है. आइए जानते हैं WTC Final 2025 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है? 

शमी और सरफराज हो सकते हैं बाहर

शमी और सरफराज हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के स्टार तेंज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के बाद रिकवरी से गुजर रहे हैं. शमी एनसीए में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन, अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. जिसकी वजह से उनका नाम न्यूजीलैंज के खिलाफ खेली जा रही  3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है.

वहीं सूत्रों की माने तो शमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) से भी बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सरफराज खान को भी बाहर रखा जा सकता है. उनकी मध्य क्रम में जगह नहीं बन पाए रही है. केएल राहुल और पंत की वजह से बांग्लादेश दौरे पर भी बेंच गर्म ही करते रहे गए. 

इन 4 ओपनर को मिल सकती है जगह 

इन 4 ओपनर को मिल सकती है जगह 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना स्भाविक है तो ऐसे में वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरूआत करते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट में ओपन कर रहे हैं. राइट एंड लेफ्ट के कॉम्बिनेशन के जरिए दोनों खिलाड़ी काफी कारगर साबित हुए हैं.

उनके अलावा शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के लिए चुना जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी भी ओपन करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. अगर, रोहित और जायसवाल किसी कारण नहीं खेलते हैं तो ईश्वरन और गिल को ओपन करते हुए देखा जा सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ने काफी रन बनाए हैं.  इसके विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है.

WTC 2025 Final के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर,) ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, , रवींद्र जेडजा, रवि अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव 

यह भी पढ़े: Ishan Kishan का मुंबई इंडियंस से उठा दाना पानी, नीता अंबानी ने किया रिलीज, अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025

Indian Criceket Team WTC final 2025