Sanju Samson के शतक से खतरे में आया रोहित शर्मा के चहेते का करियर, T20 में अब किसी हाल में नहीं मिलेगा मौका!
By Rubin Ahmad
Published - 13 Oct 2024, 06:07 AM

विजयदशमी के दिन संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से हैदराबाज में आतिशबाजी देखने को मिली. उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया.संजू ने पहली गेंद से आते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए. सैमसन से ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 11 रन ठोक दिए.
इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया के एक विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर अधर में लटग गया. अब टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
Sanju Samson ने टी20 में ठोका तूफानी शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा आलोचकों के निशाने पर बने रहते थे. लेकिन, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दें दिया है. संजू के बल्ले से पहला टी20 करियर का शतक देखने को मिला. उन्होंने उनकी इस पारी में जबरदस्त क्लास देखने को मिली. उन्होंने धैर्य भी दिखाया. जरूरत पड़ने आक्रमक शॉट्स भी खेले. उनकी इस शतकीय पारी में मास्टर क्लास देखने को मिली.
शतकीय पारी से इस खिलाड़ी के करियर पर मंडराया खतरा
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी इस पारी से भविष्य के लिए टीम इंडिया में जगह सुनिश्चित कर ली है. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के करियर पर खतरा मंडराने लगा हैं. क्योंकि. उन्हें टीम इंडिया में बैकअप कीपर के तौर पर देखा जाता था. लेकिन, अब संजू ने अपनी धमाकेदार पारी के दम पर अपनी जगह पक्की कर ली है. फिलहाल ऐसे में ईशान किशन का टीम इंडिया में वापसी करना पाना संभव नहीं दिख रहा है.
ईशान किशन के टीम इंडिया में वापसी के पड़े लाले
ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह टीम इंडिया में वापसी करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं. लेकिन. उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नहीं दिख रहे हैं. उन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. जून में गिल की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों टी20 सीरीज खेली गई. उसमें उनका नाम शामिल नहीं किया गया. अब बांग्लादेश के खिलाफ भी वह टीम हिस्सा नहीं बने. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है.
Tagged:
IND vs BAN ISHAN KISHAN Sanju Samson