INDvsENG: भारत और इंग्लैंड सीरीज में ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है। चेन्नई में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच शानदार रहे। जहां, पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया, तो वहीं दूसरे टेस्ट में भारत ने वापसी की और इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया।

अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। ये टेस्ट 24 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसके लिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी।

इस सीरीज में अब तक कुछ खिलाड़ियों ने आउट स्टैडिंग प्रदर्शन किया है। जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा जा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन चार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिल सकता है प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीत सकते हैं 4 खिलाड़ी

1- रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार अभी से माने जा रहे हैं, क्योंकि वह लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्विन ने अब तक इस सीरीज में सबसे अधिक 17.82 के औसत से 17 विकेट लिए हैं।

अश्विन की गेंदबाजी का सामना करना तो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है ही, लेकिन साथ ही साथ अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की शतकीय पारी खेली। ये अश्विन का पांचवां टेस्ट शतक था।

अश्विन इस टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली के लिए ट्रम्प कार्ड का काम कर रहे हैं। यदि आगे भी वह अपनी इस लय को बरकरार रखने में कामयाब होते हैं, तो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी।

2- जो रूट

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का नाम तो इस लिस्ट में होना लाज़मी है। दरअसल, रूट ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 218 रनों की कमाल की पारी खेली थी। उनकी उस पारी ने भारत को पहली इनिंग से ही मैच से बाहर कर दिया था।

रूट ने पहले मैच में जैसा प्रदर्शन किया, उसे वह दूसरे मैच पर दोहरा नहीं सके, क्योंकि अक्षर पटेल ने दोनों ही पारियों में उन्हें सस्ते में चलता कर दिया। लेकिन अब बचे हुए दो टेस्ट मैचों में एक बार फिर कप्तान जो रूट की भूमिका अहम होने वाली है।

वह अब तक इस टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 74.25 के औसत से 297 रन बना चुके हैं। अगले दो टेस्ट में यदि रूट के बल्ले से बड़ी पारियां निकलती हैं, तो वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं।

3- जैक लीच

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

इस लिस्ट में इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, स्पिन गेंदबाज जैक लीच। दरअसल, लीच अब तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेले गए दोनों ही मैचों में शानदार गेंदबाजी करते आए हैं। उन्होंने अपने देश के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। जी हां, पहली बार भारत दौरे पर आए स्पिनर ने 29.92 के औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।

वैसे माना जा रहा है कि पिंक बॉल टेस्ट में स्पिनर्स के बजाए तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा, लेकिन ये तय है कि इस मैच में भी इंग्लैंड के खेमे को अपने स्टार स्पिनर से काफी उम्मीद होगी।

अब यदि जैक लीच इंग्लैंड के लिए दोनों टेस्ट  मैच खेलते हैं और अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं, तो यकीनन वह प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने के दावेदार होंगे।

4-रोहित शर्मा

इंग्लैंड टेस्ट सीरीजभारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने की प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं।

दरअसल, चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में जहां एक तरफ लोग पिच की आलोचना कर रहे थे कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 161 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेलकर भारत के लिए जीत की नींव रखने का काम किया।

इस बात में कोई शक नहीं है कि इससे पहले रोहित कुछ खास रन नहीं बना पाए थे, लेकिन अब वह शतक लगाकर लय में लौट चुके हैं और आगे खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैचों में यदि वह इसी तरह बल्लेबाजी करते हैं, तो ये प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब यकीनन रोहित जीत सकते हैं।

रोहित शर्मा टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड जो रूट जैक लीच