आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। आगामी ऑक्शन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में नीलामी का आयोजन होने वाला है। एक तरफ सभी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की चिंता बढ़ गई होगी, क्योंकि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।

नॉकआउट मैचों के चलते नहीं उपलब्ध होंगे इंग्लिश खिलाड़ी

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है। साथ ही आगामी आईपीएल सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। लेकिन इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की चिंता बढ़ गई होगी। दरअसल, 2 जून से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है।

सीरीज का पहला मुकाबला 2 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला है। दूसरी तरफ भले ही अब तक बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जिस वक्त इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज होगी, उस वक्त आईपीएल के 14वें सीजन के नॉकआउट मैच खेले जा रहे होंगे।

ऐसे में इंग्लैंड की तरफ से आईपीएल का हिस्सा सैम करन, क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरस्टो टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। इसके अलावा ऑक्शन में शामिल मार्क वुड और मोइन अली पर भी यदि बोली लगती है, तो ये खिलाड़ी भी टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे, यदि इनकी टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं।

फ्रेंचाइजियों को भेजा गया मेल

टूर्नामेंट आयोजकों ने सभी आठ फ्रेंचाइजियों को मेल भेजा है। जिसमें साफ कर दिया गया है कि जिस खिलाड़ी की फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकेगी उसे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए लौटने दिया जाएगा। मेल में कहा गया है,

“इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं की इच्छा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उन खिलाड़ी का चयन किया जाए, जिसकी फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह नहीं बनाई है या फिर वे शुरुआती XI में विशेषता नहीं रखते है। खिलाड़ी से संबंधित फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया जाएगा कि खिलाड़ी को जल्दी उपलब्ध कराएं, ताकि वे टेस्ट मैचों में भाग ले सकें।”

18 फरवरी को होगा ऑक्शन

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाला है। इस बार ऑक्शन में कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। ये भले ही मिनी ऑक्शन होगा, लेकिन फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।