IND vs ENG: कल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला T20, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) शुरू होने में एक दिन बचा है। 22 जनवरी को कोलकाता में दोनों टीमें पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। लंबे समय के बाद भारतीय टीम सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने जा रही है।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
IND vs ENG  (3)

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) शुरू होने में एक दिन बचा है। 22 जनवरी को कोलकाता में दोनों टीमें पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। लंबे समय के बाद भारतीय टीम सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने जा रही है। ऐसे में फैंस को सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज का शानदार आगाज करना होगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि फैंस इस मैच (IND vs ENG) का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं?

मोहम्मद शमी की होगी वापसी

Mohammed Shami Fitness

इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ खेले जाने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद वापसी होने वाली है। हालांकि, इस बीच भारतीय फैंस की नजरें मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी। नवंबर 2023 के बाद से ही वह भारत की जर्सी में दिखाई नहीं दिए हैं।

इसलिए उनका लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी करने का होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का भी इस सीरीज के लिए चयन किया गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी इंग्लैंड के खिलाफ जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। 

यहां जानिए IND vs ENG मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स 

कब खेला जाएगा IND vs ENG पहला टी20 मैच?

भारत बनाम इंग्लैंड पांच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। भारत के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स को इसकी मेजबानी की जिम्मेदरी सौंपी गई है। 

कितने बजे शुरू होगी भिड़ंत?

टीम इंडिया और इंग्लैंड टीम के बीच पहले टी20 मैच में भिड़ंत भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगी। लेकिन इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर के बीच टॉस का सिक्का उछाला जाएगा। 

कहां होगा IND vs ENG पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण?

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को सौंपे गए हैं। 

ऐसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग 

बात की जाए लाइव स्ट्रीमिंग की तो भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) के मैच का लुत्फ भारतीय फैंस  डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उठा सकते हैं। इसके अलावा इनकी वेबसाइट पर भी मैच स्ट्रीम होगा। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ा। 

मुफ़्त में उठा सकते हैं फैंस मैच का लुत्फ 

क्रिकेट प्रेमियों के पास भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का मुफ़्त में लुत्फ उठाने का भी विकल्प मौजूद है। हालांकि, यह सेवा सिर्फ फ्री डिश वालों के लिए उपलब्ध है, क्योंकि डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का प्रसारण होगा। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा अभी भी निभा रहे हैं इस खूंखार खिलाड़ी से पुरानी दुश्मनी, अगरकर के साथ बर्बाद करने में लगे हैं शानदार करियर

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई खुशखबरी, एक साथ 2 खूंखार कप्तान हुए चोटिल, भारत का चैंपियन बनना तय

Ind vs Eng jos buttler Suryakumar Yadav