ढाका की फ्लाइट पकड़ेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, वहां खेलेंगे बांग्लादेश से 3 टी20 मैच, मयंक यादव-ईशान किशन भी शामिल

इस साल भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20आई मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए मयंक यादव की टीम में वापसी हो सकती है, जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) भी नीली जर्सी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs BAN T20I Series

Ishan Kishan: टीम इंडिया के लिए साल 2025 बेहद चुनौतिपुर्ण रहने वाला है। इस साल टीम इंडिया को कई बड़े देशों का दौरा करना है, जिसमें बांग्लादेश का दौरा भी काफी अहम रहने वाला है। खास बात यह है कि भारत ने बांग्लादेश में अंतिम टी20आई मुकाबला 6 मार्च 2016 का एशिया कप में खेला था, जिसके बाद से भारत ने बांग्लादेश के साथ उनके घर में कोई टी20आई मुकाबला नहीं खेला।

भारत ने साल 2022 में आखिरी बार बांग्लादेश का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली थी। बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरे के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव और ईशान किशन (Ishan Kishan) को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

मयंक यादव की हो सकती है वापसीMayank Yadav vs Ban

भारत को बांग्लादेश का दौरा अगस्त 2025 में करना है, जिससे पहले मयंक यादव पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। मयंक यादव ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के विरुद्ध ही खेला था, जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे। वह अभी तक रिहैब पर हैं, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए चुना नहीं गया था। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मयंक इस सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर जबरदस्त वापसी कर सकते हैं। इस धाकड़ गेंदबाज ने भारत के लिए 3 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट अर्जित किए थे। 

ईशान किशन की वापसी संभव

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी इस दौरे से दोबारा टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। ईशान और बीसीसीआई के भी विवाद के चलते वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया का आखिरी बार प्रतिनिधित्व 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई मुकाबले में किया था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते अचानक स्वदेश लौट आए थे। 

इसके बाद उन्हें वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया और घरेलू क्रिकेट से दूर रहे थे, जिसके चलते उन्हें फरवरी 2024 में जारी बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि, इस विवाद के पास ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यह धाकड़ खिलाड़ी दोबारा इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

बांग्लादेश दौरे के लिए टी20आई में टीम इंडिया के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, बीसीसीआई शुभमन को टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर देख रही है, जिसके बाद उन्हें इस दौरे के लिए टीम का फुल टाइम कप्तान बनाकर टीम के साथ रवाना किया जा सकता है।

शुभमन को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि इस बांग्लादेश ने भारत को कई बड़े मौकों पर शिकस्त दी है। ऐसे में यह सीरीज शुभमन की कप्तानी की भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली है। इस सीरीज से यह साफ हो जाएगा कि भविष्य में शुभमन को कप्तानी मिलेगी या फिर इसके बाद बीसीसीआई अन्य खिलाड़ियों की ओर देखेगा।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड बांग्लादेश दौरे के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3 खिलाड़ी हुए चोटिल

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर लगी मुहर, मुंबई इंडियंस-RCB के खिलाड़ियों का टीम में दबदबा

ISHAN KISHAN IND vs BAN Mayank Yadav