/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/ApdTYZp4M0TZ6TWVVCPr.png)
Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 जनवरी शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन शुरुआती प्लेइंग इलेवन में आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल सकता है। आईपीएल की सबसे बड़ी दो टीमों के सबसे बड़े खिलाड़ी इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) में अपना कमाल दिखा सकते हैं।
मुंबई के ये खिलाड़ी मचाएंगे कमाल/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/E0XuO7o7IB9GldLdY6oy.png)
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा, इस बार भी मुंबई इंडियंस की जर्सी में धमाल मचाते दिखाई देंगे। जबकि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर कप्तान अहम भूमिका निभाने वाले हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आईसीसी टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद फैंस उनसे एक बार फिर उसी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस के वर्तमान कप्तान हार्दिक पंड्या को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसके बाद उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना पूरी तरह से तय है। हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर स्क्वाड में शामिल किए गए हैं, जिसके बाद उनका खेलना पूरी तरह से तय है। टी20आई वर्ल्ड कप 2024 जीतने में हार्दिक पंड्या ने अहम रोल निभाया था और वह गेंद और बल्ले से बेहद असरदार साबित हुए थे।
बुमराह भी करेंगे धमाल
वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मेगा इवेंट में सभी मुकाबले खेलते दिखाई देंगे। इस साल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने बुमराह को रिटेन किया था। बुमराह 2013 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और वह इस साल भी मुंबई से खेलते दिखाई देंगे। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में वह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले हैं, जहां वह शुरुआती मुकाबलों से ही अपना हुनर दिखाते दिखाई दे सकते हैं।
RCB के खिलाड़ी भी शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के 15 सदस्यीय दल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सिर्फ एक खिलाड़ी को मौका दिया गया है और यह स्टार खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं, जिन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। विराट 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेल रहे हैं और इस साल भी वह इसी टीम से आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई देंगे।
जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में विराट टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर खेलते दिखाई देंगे। विराट का शुरुआती प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है, तो वहीं, इस टूर्नामेंट में अपनी चित परिचित पोजीशन नंबर 3 पर खेलेंगे। बता दें कि कोहली काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए वनडे में इसी स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने इस स्थान पर टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिसके बाद इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में भी उनका इस स्थान पर खेलना पक्का है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, ऋषभ पंत कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, 5 ओपनर को मौका