रोहित शर्मा पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3 खिलाड़ी हुए चोटिल

Published - 21 Jan 2025, 06:07 AM

Virat Kohli , KL Rahul ,  Jasprit Bumrah, rohit sharma, Champions Trophy 2025
Virat Kohli , KL Rahul , Jasprit Bumrah, rohit sharma, Champions Trophy 2025 Photograph: ( Virat Kohli , KL Rahul , Jasprit Bumrah, rohit sharma, Champions Trophy 2025)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कर दिया गया है। इस दौरान बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को दुबई के टिकट दिए हैं। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि अचानक तीन खिलाड़ी चोट का शिकार हो गए। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी

Rohit Sharma पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

 Team India, Champions Trophy 2025 , KL Rahul

दरअसल, रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौका मिला है। लेकिन ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल चोट का शिकार हैं। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई थी। पीठ में ऐंठन के कारण ही वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। कोहली की गर्दन में चोट की समस्या है।

विराट कोहली और केएल राहुल चोटिल हो गए

बता दें कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी खेलनी है। इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ी खेलने वाले हैं। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल यहां नहीं खेलेंगे। क्योंकि ये दोनों चोटिल हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीए ने विराट कोहली से सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था। लेकिन गर्दन में दर्द के कारण उन्होंने खेलने से मना कर दिया। हालांकि, वे 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध हो सकते हैं।

शमी भी चोट से लौटे

राहुल की कोहनी में दर्द है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए तीन खिलाड़ी चोटिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मोहम्मद शमी भी चोट से लौटे हैं। उनकी फिटनेस का भी आकलन होना बाकी है। वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले हैं। वे 14 महीने बाद खेलेंगे। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि ये तीनों जल्द ही फिट हो जाएं। क्योंकि अगर वे फिट नहीं हुए तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है।


ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, रोहित शर्मा दोबारा बने कप्तान, बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी उपकप्तान

Tagged:

Rohit Sharma Champions trophy 2025 kl rahul jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.