IND vs ENG: पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने, एकसाथ 5 ऑल राउंडर को मौका, 14 महीने बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG  (1)

भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन जोस बटलर एंड कंपनी को चुनौती देना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट पहले टी20 मुकाबले (IND vs ENG) में मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।  

IND vs ENG: ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी 

Sanju Samson 212

कोलकाता में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारतीय टीम की सलामी जोड़ी काफी धमाकेदार हो सकती है। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संजू सैमसन का बल्ला जमकर रन उगतला नजर आया था। जबकि अभिषेक शर्मा ने टी20 में अपनी तूफ़ानी पारी से फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। 

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बात की जाए भारत (IND vs ENG) के मिडिल ऑर्डर की तो तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा उतर सकते हैं। 2024 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज मे उन्होंने इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। चार मैच की दो पारियों में शतक जड़ते हुए 280 रन बनाए थे। तिलक वर्मा को प्रमोट करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। 

दक्षिण अफ्रीका दौरे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसलिए अब इंग्लैंड के खिलाफ घर पर वह बल्ले से धमाल मचाने की कोशिश करेंगे। पांचवें नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी उतर सकते हैं। बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। 

फिनिशर की भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी!

फिनिशर की भूमिका के लिए टीम इंडिया के पास हार्दिक पंड्या का विकल्प मौजूद होगा। 31 वर्षीय ऑलराउंडर के पास निचले क्रम में तूफ़ानी बल्लेबाजी करने की क्षमता है। उनका साथ देने के लिए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह आ सकते हैं। आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला पिछले कुछ समय में खामोश नजर आया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। लिहाजा, अब इंग्लैंड के खिलाफ तूफ़ानी बल्लेबाजी कर वह धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे। 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 

अंत में नजर डाली जाए टीम इंडिया (IND vs ENG) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी का विकल्प मौजूद होगा। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पंड्या टीम के अतिरिक्त पेसर होंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और वरुण चरकवर्ती के कंधों पर होगी। 

IND vs ENG पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:

 संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: गंभीर तो बदनाम हैं, असली विलेन तो कप्तान हैं, खूब मनमानी चला रहे हैं रोहित शर्मा, इस दिग्गज से मिलकर कर रहे हैं टीम बर्बाद!

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने की उम्र में इस खूंखार खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने पर तुले हैं रोहित शर्मा, जाते-जाते टीम इंडिया से देखना चाहते हैं उसे बाहर

axar patel Sanju Samson Ind vs Eng Suryakumar Yadav