IND vs ENG: दूसरे वनडे के लिए बदली भारत की ओपनिंग जोड़ी! जानिए रोहित शर्मा के साथ कौन होगा उनका पार्टनर
Published - 08 Feb 2025, 08:14 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अनफिट होने के कारण इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। घुटने की समस्या के चलते उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिला। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय फैंस के मन को यह सवाल कौंध रहा है कि विराट कोहली की वापसी के बाद टीम इंडिया की ओर से पारी का आगाज करने के लिए कौन आएगा? तो आइए जानते हैं कि IND vs ENG दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है?
विराट कोहली की होगी वापसी
6 फरवरी को टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला, जिसमें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हिस्सा नहीं बन सके। कप्तान रोहित शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके घुटने में दिक्कत हो गई थी, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। हालांकि, अब वह वापसी के लिए पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इसकी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट को दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करने पड़ सकते हैं। इस बीच फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कौन आएगा?
कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (IND vs ENG) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। पिछले मैच में वह दो रन बनाकर ही पवेलीयन लौट गए थे। लिहाजा, दूसरे मैच में वह बड़ी और शानदार पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। उनका साथ देने के लिए भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आ सकते हैं। पहले एकदिवसीय मुकाबले में यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के जोड़ीदार थी। लेकिन वह बल्ले से अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 22 गेंदों में 15 रन बनाए और पवेलीयन लौट गए।
बल्ले से मचा सकता है धमाल
शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके बल्ले से 96 गेंदों में 87 रन निकले, जिसमें 14 चौके शामिल हैं। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए। शुभमन गिल की इस पारी ने भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को खास प्रभावित किया। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली की वापसी के बाद कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जयसवाल को बाहर कर शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल करेंगे।
IND vs ENG: दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, विराट कोहली ने जानबूझकर पहले वनडे में खेलने से किया मना, इस शख्स के कारण लिया फैसला
Tagged:
shubman gill jos buttler Rohit Sharma yashasvi jaiswal Ind vs Eng