"कुछ भी होता लेकिन...", हार्दिक पंड्या की वजह से नहीं हो पाया शुभमन का शतक! गिल ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Published - 07 Feb 2025, 05:39 AM

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को 4 विकेटों से रौंद दिया. भारत की इस जीत का सेहरा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम सजा. जिन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद संयम दिखाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली.
लेकिन, गिल अपना शतक पूरा कर चूक गए. हार्दिक पांड़या ने उनका साथ दिया होता तो गिल का शतक हो सकता था. क्योंकि, पांड्या का एक छक्का गिल को शतक से दूर ले गया. पांड्या इससे पहले तिलक वर्मा के साथ भी ऐसा कर चुके हैं. उन्हें वेस्टइंडीजके खिलाफ 1 रन चाहिए था. लेकिन, पांड्या ने मैच ही खत्न कर दिया था. वहीं अब शतक पूरा नहीं होने पर शुभमन गिल की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई.
Shubman Gill ने शतक पूरा नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/Hg5ciV2XQmbKRi9zBYDJ.png)
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. वह धीरे- धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में चौके भी देखने को मिले. लेकिन, गिल शतक डिजर्व करते थे क्योंकि, उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में अपनी पारी को बिल्ड किया था. उनका शतक पूरा हो सकता था.
दरअसल, भारत को जीत लिए 24 रन चाहिए थे और गिल अपने शतक से 17 रन दूर थे. लेकिन, पांड्या का छक्का उनके लिए खट्टा मीठा साबित हुआ. जिसके बाद फैंस ने पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं, जब मैच के बाद गिल से पूछा गया कि शतक को लेकर आपके मन में क्या चल रा था तो शुभमन गिल ने कहा,
"मैं अपने शतक को नहीं देख रहा था..मैं उनके क्षेत्ररक्षण को देख रहा था.अगर हमें 50-60 रन और बनाने होते तो भी मैं उसी तरह खेलता."
हार्दिक का दिखाया चाहिए था बड़ा दिल, पहले तिलक वर्मा का बिगाड़ चुके हैं खेल
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. उन्हें मैदान पर आकर बड़ा दिल दिखाना चाहिए, क्योंकि, पांड्या चाहते तो शुभमन गिल (Shubman Gill) का शतक पूरा हो सकता था. गिल ठीक ठाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. बता दें कि 36वें ओवर में शुभमन गिल अपने शतक से 17 रन दूर थे और भारत को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी.
अगर हार्दिक छक्का नहीं लगाते तो गिल अपनी सेंचुरी पूरी कर सकते थे. बता दें कि पांड्या ने अपने नॉन स्ट्राइकर के साथ पहली बार ऐसा नहीं किया गया है. इससे पहले युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के विरूद्ध अपनी फिफ्टी से महज 1 रन दूर थे. लेकिन, पांड्या ने बड़ा हिट लगातर मैच खत्म कर दिया. जिसकी वजह से तिलक वर्मा को बिना अर्धशतक पूरा किए ही नाबाद लौटना पड़ा.
Tagged:
shubman gill IND vs ENG 1st ODI hardik pandya