/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/22/JAkgbCi8D7rcW4z0HvE1.png)
22 जनवरी को भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) का पहला मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद इंग्लैंड की पारी 20 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 133 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए, जिसके चलते उसके हाथ IND vs ENG पहले टी20 मैच में 7 विकेट से जीत लगी।
जोस बटलर ने बचाई इंग्लैंड की लाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड (IND vs ENG) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 17 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी दो विकेट खो दी। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। जबकि बेन डकेट के बल्ले से 4 रन निकले। हरी ब्रुक ने कप्तान जोस बटलर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप नहीं कर सका। जहां एक छोर पर इंग्लैंड के विकेटों का पतन जारी था तो वहीं दूसरी ओर कप्तान जोस बटलर चट्टान की तरह क्रीज़ पर डटे रहें।
132 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए जोस बटलर ने 154.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 68 रनों का योगदान दिया। हैरी ब्रुक 17 रन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 12 रन बनाकर आउट हुए। कोई भी अन्य खिलाड़ी दस रन भी नहीं बना सका। जेकब बेथेल 7 रन, आदिल राशिद 8 रन और मार्क वुड 1 रन बना पाए। जेमी ओवर्टन और गत एटकिनस 2-2 रन बनाने में सफल रहे। लियम लिविंगस्टोन डक आउट हुए। भारत (IND vs ENG) के लिए सर्वाधिक वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटकी। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट निकाले।
संजू सैमसन ने लगाई गस ऐटकिंसन की क्लास
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया (IND vs ENG) की शुरुआत शानदार रही। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। मेहमान टीम के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को रोक पाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस बीच संजू सैमसन ने तेज गेंदबाज गस ऐटकिंसन की खूब कुटाई की। उनके पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाज ने 22 रन बना डाले। भारत की पारी का दूसरा ओवर गस एटकिंसन डालने आए, जिसकी पहली, दूसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर संजू सैमसन ने चौके लगाए। जबकि चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का बटोरा।
भारत के नाम रहा पहला मैच
गस ऐटकिंसन की जमकर कुटाई करने के बाद जोफ्रा आर्चर ने 4.2 ओवर में संजू सैमसन का विकेट हासिल कर भारत को पहला झटका दिया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव का शिकार किया, जो खाता तक नहीं खोल सके। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। उन्होंने 232.35 के स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। अंत में तिलक वर्मा ने 19 और हार्दिक पंड्या ने 3* रन बनाते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया।
गौतम गंभीर की चाल: गौतम गंभीर ने जब मोहम्मद शमी को इस मैच से बाहर किया तो सवाल खड़े हुए। लेकिन उनका ये दांव ही सबसे बड़ासाबित हुआ, क्योंकि उनकी जगह पर 3 स्पिनर खेले और तीनों ने मिलकर 12 ओवर में 37 ही रन दिए और 5 विकेट हासिल कर लिए।