6,6,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में 964 मिनट तक टिक गया ये गुमनाम बल्लेबाज, बना डाले इतने रन, दुनिया भी है हैरान

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की चर्चा इन दिनों जोरो शोरो पर है। इसका एक बड़ा कारण ये है कि अब भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उससे पहले एक गुमनाम भारतीय बल्लेबाज ने 964 मिनट तक बल्लेबाज कर रनों का ढेर लगा दिया है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Samit Gohel , ranji trophy 2016, team india

Samit Gohel , ranji trophy 2016, team india Photograph: ( Samit Gohel , ranji trophy 2016, team india )

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025 का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा समेत तमाम खिलाड़ी शामिल हैं। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं। उसी बीच एक गुमनाम खिलाड़ी 964 मिनट तक बल्लेबाजी कर रनों का ढेर लगा दिया है। उनकी ये पारी चर्चा का कारण बनी हुई है।

Ranji Trophy में 964 मिनट तक टिका रहा यह गुमनाम बल्लेबाज

 Samit Gohel , ranji trophy 2016, team india
Samit Gohel , ranji trophy 2016, team india

दरअसल, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 2016 सीजन में गुजरात और ओडिशा के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने पहली पारी के आधार पर जीत हासिल की थी। लेकिन चमत्कारी पारी दूसरी पारी में खेली गई, जब समित गोहेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए और अपनी छाप छोड़ी। वह कुल 964 मिनट तक अंगद की तरह मैदान पर डटे रहे और गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इरफान एस ही नहीं, समित भी मैदान पर डटे रहे। उन्होंने तिहरा शतक जड़ते हुए रन बनाए।

समित गोहेल ने मैदान में खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मैच में ओडिशा के खिलाफ ओपनिंग करते हुए समित गोहेल ने अपनी छाप छोड़ी और 723 गेंदों का सामना करते हुए 359 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। उन्होंने 49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की। उनकी बदौलत गुजरात ने दूसरी पारी में कुल 641 रन बनाए। इस मैच में समित ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

अगर समित गोहेल के प्रथम श्रेणी (Ranji Trophy) प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 98 पारियों में 35 की औसत से 3211 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 5 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं।

ये भी पढ़िए: इन 12 खिलाड़ियों की ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह हुई पक्की, बचे ये 3 खिलाड़ी 12 तारीख तक कभी भी किये जा सकते हैं बाहर

team india Ranji trophy