इन 12 खिलाड़ियों की ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह हुई पक्की, बचे ये 3 खिलाड़ी 12 तारीख तक कभी भी किये जा सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया 15 सदस्यीय दल का ऐलान हो चुका है। लेकिन, इनमें से अभी सिर्फ 12 खिलाड़ियों की ही जगह पक्की हो पाई है, जबकि 3 खिलाड़ी कभी भी बाहर किये जा सकते हैं....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India , Champions Trophy 2025 , Ravindra Jadeja

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोई भी टीम बिना आईसीसी के दखल के 12 फरवरी तक अपनी दल में बदलाव कर सकती है। अब अगर टीम इंडिया की टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुआई में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। लेकिन 3 खिलाड़ियों की जगह अभी तय नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई 12 फरवरी तक उन पर फैसला ले सकता है। अगर वे इंग्लैंड सीरीज में कुछ नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 12 फरवरी से बाहर भी किया जा सकता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज उनके लिए अहम है। अब कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?

Champions Trophy 2025 से बाहर किए जा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja CT 2025

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बेशक सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) के लिए उनका चयन अभी तय नहीं है। इसकी वजह जडेजा का पिछला प्रदर्शन है। पिछले प्रदर्शन के कारण उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल को मौका दिए जाने की चर्चा है। जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 197 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 2756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं।

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh bowling

मोहम्मद सिराज की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया में (Champions Trophy 2025) मौका मिला है। लेकिन अगर अर्श इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनकी जगह सिराज को मौका मिल सकता है, ऐसे में अर्श को किसी भी हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में कारगर साबित होना होगा। अर्शदीप के वनडे प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5 की रही है।

यशस्वी जायसवाल

yashasvi jaiswal ODI Captain

यशस्वी जायसवाल का नाम देखकर हर कोई हैरान हो सकता है। क्योंकि उनका अब तक का प्रदर्शन। उसके बावजूद उनकी जगह पक्की नहीं है। यह अन्याय है। लेकिन आपको बता दें कि जायसवाल को वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रभी वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। लिस्ट ए करियर में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो जायसवाल ने अब तक 32 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 53.96 की औसत से 1511 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़िए: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते ही रोहित-अगरकर की गंदी राजनीति की खोली पोल, बताया- कैसे बर्बाद कर रहे करियर

team india ravindra jadeja Arshdeep Singh Champions trophy 2025