बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने! 15 सदस्यीय टीम में 4 तगड़े विकेटकीपर
टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सुर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि चतयनकर्ता इस सीरीज में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 विकेटकीपर्स को चुन सकते हैं....
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने! 15 सदस्यीय टीम में 4 तगड़े विकेटकीपर Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल इस साल काफी टाइट रहने वाला है. इन दिनं भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही. इस सीरीज के बीज अफगानिस्तान को भारत आना है. जिसके बाद साल के अंत मं भारचीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ उड़ान भरेगी. उस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारत चयनकर्ता एक साथ 4 विकेटकीपर्स बल्लेबाज को मैदान में उतार सकते हैं. आइए एक नजर भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर डालते हैं. जिन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
3 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश जाएगी Team India
3 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश जाएगी Team India Photograph: (Google Image)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले साल नवंबर में भारत का दौरा किया था. इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. वहीं साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. इस दौरे की शुरुआत अगस्त में होगी. जहां दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी.
ऐसे में मेजबान बांग्लादेश की पूरी कोशिश होगी कि भारत में 3-0 से हराया था. वही दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव अपना दबबा कायम रखना चाहेंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि भारत के बाद उनके मुल्क में भी बांग्लादेश का सूफड़ा साफ किया जाए. लेकिन, ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि घरेलू कंडीशन में बांग्लादेश भी भारत की तरह डोमिनेट करती है.
इन 4 तगड़े विकेटकीपर को स्क्वाड में मिल सकता है चांस
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज स्क्वाड में नजर आ सकते हैं. संजू सैमसन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीद में बैक टू बैक शतक जमाया था. उनका सिलेक्शन इस दौरे के लिए हो सकता है. वहीं इनके अलावा विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को चुना जा सकता है. यह सभी बल्लेबाज कीपिंग के साथ साथ धुआंधार बल्लेबाजी करने में क्षमक है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: