IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंंग-XI आई सामने, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 6 भारतीयों को मिला डेब्यू

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगाज में एक दिन शेष है। 20 फरवरी को दुबई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को अपने नाम कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Champions trophy 2025 (6)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगाज में एक दिन शेष है। 20 फरवरी को दुबई में भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को अपने नाम कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले मैच के लिए किन 11 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

Champions Trophy 2025 के पहले मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

Team India odi

भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस ली है। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। हालांकि, इसके शुरू होने से 48 घंटे पहले टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर मिली है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक पहले मैच में ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा आएंगे। शुभमन गिल उनकी जोड़ीदार होंगे। इंग्लैंड वनडे सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। 

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आ सकते हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को भेजा जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज वह कमाल के नजर आए थे। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट और फैंस को काफी प्रभावित किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी वह इसी फ़ॉर्म के साथ उतर सकते हैं। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ऑलराउंडर्स की बात की जाए तो इस भूमिका के लिए हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का चयन हो सकता है। 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

अंत में बात की जाए टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या भी बॉलिंग करते दिखाई देंगे। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा टीम के स्पिनर होंगे, जबकि तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा के पास मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का विकल्प मौजूद होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच के लिए ऐसी होगी भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 72 घंटे पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए चोटिल, ये विकेटकीपर अब करेगा रिप्लेस!

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले यशस्वी जायसवाल हुए बुरी तरह चोटिल, अब टूर्नामेंट खेलना हुआ मुश्किल, इतने महीने क्रिकेट से रहेंगे दूर!

Virat Kohli team india Rohit Sharma Champions trophy 2025