बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए टीम इंडिया आई सामने, शुभमन गिल बने कप्तान, सूर्या को आराम तो 2 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री
टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी को वापसी का चांस मिल सकता है तो सूर्या को आराम दिया जा सकता है
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए Team India आई सामने, शुभमन गिल बने कप्तान, सूर्या को आराम तो 2 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री Photograph: ( Google Images)
Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत मिली. वही आने वाले दिनों में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के दौरे के लिए रवाना होना है. इस दौरान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम में कई बड़े परिवर्तन कर सकता है. नियमित कप्तान सूर्या को रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि एक खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, टीम में शामिल करने की मांग ने तूल पकड़ा हुआ है. इस सीरीज में उस खिलाड़ी को चांस दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की टी20 सीरीज Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत अगस्त में हो सकती है. उससे पहले बीसीसीआई को टीम का ऐलान रकरना है. उससे पहले खबर यह है कि सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. वह कप्तान बनने के बाद निरंतर कैप्टन की भूमिका नजर आए.
ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सकता है. अगर, सूर्या को बांग्लादेश के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी मिल सकती है. इससे पहले गिल को पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करते हुए देखा गया था. भारत को उनकी कप्तानी में जीत मिली थी.
ईशान किशन की लंबे समय बाद हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वह पिछले 1 साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में ईशान ने कुछ अच्छा पारियां खेली है.उनके बल्ले से मणीपुर के खिलाफ 134 रनों की पारी देखने को मिली थी. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस दे सकते हैं,
बता दें कि ईशान ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में अभी तक 32 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42 की औसत से 796 रन बनाए हैं. इस दौरान किशन के बल्ले से 6 अर्धशतक भी देखने को मिले
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए Team India का संभावित:
शुभमन दिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या , नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव