बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतकर भारतीय टीम (IND vs BAN) ने तीन मैच की सीरीज का शानदार आगाज किया। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में ही 132 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसी के साथ उनके हाथ 7 विकेट से शानदार जीत लगी।
IND vs BAN: वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी बनी बांग्लादेश के लिए काल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। मेहदी हसन मिराज और नजमुल शांतो के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 35 रन और 27 रन बनाए। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ कहर बरपाते हुए तीन सफलताएं हासिल की।
127 रन पर सिमटी बांग्लादेश की पारी
वरुण चक्रवर्ती ने मो. तौहीद हृदोय, जेकर अली और रिशाद हुसैन का विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा अर्शदीप सिंग के हाथ तीन विकेट लगी। उन्होंने लिटन दास कुमार समेत परवेज हुसैन इमॉन और एम रहमान का विकेट अपने नाम किया। हार्दिक पंड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट निकाला। ऐसे प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश टीम 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम ने आक्रमक प्रदर्शन कर 11.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। 1.6 ओवर में अभिषेक शर्मा के रन आउट हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ रन बनाए। 207 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े और 29 रन की तूफ़ानी पारी खेली।
हार्दिक-सूर्यकुमार के बल्ले ने काटा बवाल
अंत में हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के बूते 39 रन जड़कर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 245.75 का रहा। हालांकि, इस बीच अभिषेक शर्मा ने 7 गेंदों में 16 रनों बनाकर भारत के स्कोर में अहम योगदान दिया। लेकिन 1.6 ओवर में मो. तौहीद हृदोय ने उन्हें रनआउट कर दिया। संजू सैमसन के साथ तालमेल की कमी के कारण उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। नीतीश कुमार रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि संजू सैमसन के बल्ले से 29 रन निकले।
गौतम गंभीर की चाल
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, जानिए कौन जीतेगा रेस
यह भी पढ़ें: IPL में फ्लॉप, इंटरनेशनल में तोप, इन 3 खिलाड़ियों ने आते ही बदल डाली टीम इंडिया की किस्मत