IND vs AUS Stat Preview: मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये 9 महारिकॉर्ड, इतिहास रचने की कगार पर विराट कोहली और रोहित शर्मा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 नवंबर से खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड करेगा। भारत यह मैच जीत सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बन सकते हैं?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS (4)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच (IND vs AUS) 26 नवंबर से खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड करेगा। भारतीय टीम यह मैच जीत सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी। दूसरी ओर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम की कोशिश 2-1 से बढ़त हासिल करने की होगी।

लिहाजा, एक बार फिर दोनों टीमों के बीच भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिनके चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में बनने की संभावना है। 

 IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड 

virat kohli

1. कंगारू युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) में उतरते ही अपनी टीम के लिए इतिहास रच देंगे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंग। 

  • इयान क्रेज- 17 साल 239 दिन (1953)
  • पैट कमिंस- 18 साल 193 दिन (2011)
  • टॉम गैरेट- 18 साल 232 दिन (1877)
  • सैम कोनस्टास- 19 साल 85 दिन (2024)
  • क्लेम हिल- 19 साल 96 दिन (1896)

2.  चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में जसप्रीत बुमराह नौ विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो उनके नाम भी खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। वह एक सीरीज में 30 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 21 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लिया है। 

3.  अगर मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली 39 रन बना देते हैं तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह राहुल द्रविड को पछाड़ देंगे। इस सीरीज में उनके नाम 2434 रन दर्ज हैं। जबकि विराट कोहली 2105 रन बना चुके हैं। 

4. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस मैदान पर तीन मैच की खेलते हुए वह 316 रन बना चुके हैं। यदि किंग कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट में 134 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह MCG में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने यहाँ 449 रन बनाए हैं। 

5. अगर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लेती है तो रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। मेलबर्न में वह भारत को जीत दिलाने वाले पांचवें कप्तान बन जाएंगे। उनसे पहले विराट कोहली (2018), अजिंक्य रहाणे (2020), बिशन बेदी (1977-98) और सुनील गावस्कर (1981) ही यह कारनामा कर सके हैं। 

6. मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) में जसप्रीत बुमराह के पास भी खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। इस ग्राउंड पर वह अब तक 15 विकेट झटक चुके हैं। अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट में जस्सी एक सफलता हासिल कर लेते हैं तो वो अनिल कुंबले से आगे निकल जाएंगे। पूर्व गेंदबाज ने यहां 15 विकेट ली है। 

7. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। वह अब तक 9 शकत लगा चुके हैं। 

8. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में दो छक्के जड़कर पूर्व कप्तान एमएस धोनी से आगे निकल सकते हैं। 16 छक्कों के साथ वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। जबकि हिटमैन के नाम इस समय 15 छक्के दर्ज हैं। वहीं, रोहित शर्मा बॉक्सिंग टेस्ट में 11 छक्के जड़ देते हैं तो वो इस मामले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ देंगे। उनहोए 34 मैच की 65 पारियों में 25 छक्के लगए हैं। 

9. स्टीव स्मिथ यदि शतक बनाते हैं, तो वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में 10 शतक पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। गाबा टेस्ट में सेंचुरी बनाकर उन्होंने 9 शतकों का आंकड़ा छुआ। 

यह भी पढ़ें: Alex Carey Biography: एलेक्स कैरी का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस वजह से अगरकर और गंभीर ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल ना करने का लिया फैसला

ind vs aus jasprit bumrah Virat Kohli Rohit Sharma