Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न (Melbourne Test) में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट को शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं लेकिन उससे पहले ही चौथा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी कमर कस ली है। वह अपने खिलाड़ियों को लालच देते हुए नजर आए। यह अनोखा वाकया टीम इंडिया के फील्डिंग सेशन के दौरान देखने को मिला।
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों से एक अनोखा अभ्यास करवाते दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान 300 डॉलर का कैश प्राइज रखा था। बता दें कि, टीम इंडिया का यह अभ्यास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच के लिए काफी अहम रहने वाला है।
मेलबर्न में पारा 40 पार
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस सत्र का आयोजन मेलबर्न में अधिक गर्मी के कारण रखा था। दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का सीजन चल रहा है और मेलबर्न (Melbourne Test) में इस महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से एक अनूठा अभ्यास करवाया, जिससे की टीम के सभी खिलाड़ी मेलबर्न की गर्मी के लिए अभी से तैयार हो जाएं। ये प्लान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मिलकर टी दिलीप ने बनाया था।
कोच ने ऐसे करवाया अभ्यास
अपने अनूठे अभ्यास के लिए फेमस टी दिलीप ने यहां पर एक खास अभ्यास सत्र का आयोजन किया था। क्रिकेट ग्राउंड पर तीन निशाने लगाए गए थे। इसमें दो बड़े स्टंप, दो छोटे स्टंप और बीच में एक बॉल रखी गई। खिलाड़ियों को एक दिशा से गेंद फेंकनी थी। अगर खिलाड़ी बड़े स्टंप पर निशाना लगाते तो उन्हें एक अंक दिया जाता। छोटे स्टंप पर निशाना लगाने पर दो और सीधा गेंद पर निशाना लगाने पर चार अंक मिलते। साथ ही टी दिलीप और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ियों को तीन टीमों में बांट दिया था, जिसमें सरफराज खान, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल को अलग-अलग टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बल्लेबाज की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
सिराज की कप्तानी में रोहित शर्मा
मोहम्मद सिराज, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को टीम का कप्तान नियुक्त करने के बाद मोहम्मद सिराज की टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीर और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया। वहीं, जुरेल की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे। सरफराज की कप्तानी में विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल अभ्यास करते नजर आए। हालांकि, अंत में इस अभ्यास प्रतियोगिता में ध्रुव जुरेल की टीम ने बाजी मारी और 300 डॉलर का पुरस्कार अपने नाम किया।
इसको लेकर जुरेल ने कहा कि यह पुरस्कार जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में आया था, तब से यहीं मेरा लक्ष्य था कि इसे जीता जाए। टीम का प्रयास फील्डिंग में काफी शानदार रहा। बता दें कि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप अलग-अलग अभ्यास सत्र के दौरान अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहते हैं। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मैच के दौरान बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल से सम्मानित किया जाता था। टी दिलीप के फील्डिंग कोच बनने के बाद टीम इंडिया पहले से काफी शानदार रही है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश