IND vs AUS: 22 नवंबर को खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच का पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय पेसर्स ने कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। दिन की शुरुआत जसप्रीत बुमराह के टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन करने से हुई, जिसके बाद टीम इंडिया की पारी 150 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने दिन (IND vs AUS) की समाप्ति तक स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन लगा दिए। परिणामस्वरूप, भारत इस समय मुकाबले में 83 रनों से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम (IND vs AUS) पर दबाव बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहला सेशन अपनी टीम के नाम कर दिया। लंच ब्रेक होने तक भारत चार विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बना पाई। इस दौरान टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट महज पांच रन के स्कोर पर खोया। मिचेल स्टार्क ने उन्हें डक आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद देवदत्त पाडिक्कल भी खाता नहीं खोल पाए और जोश हेजलवुड का शिकार हुए। इससे पहले उन्होंने विराट कोहली की 5 रन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। फिर टीम को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जो 26 रन बनाने में सफल रहे।
नीतीश-ऋषभ ने खेली जुझारू पारी
लंच ब्रेक के बाद बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम (IND vs AUS) ने ध्रुव जुरेल को पाने पांचवें विकेट के रूप में खो दिया। उन्होंने 20 गेंद में 11 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर पवेलीयन की ओर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इन दोनों की पार्टनरशिप के बूते भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन बना सकी। नीतीश कुमार रेड्डी 41 रन के साथ पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऋषभ पंत ने 37 रनन बनाए। हर्षित रात 7 रन और जसप्रीत बुमराह 8 रन जड़कर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार सफलताएं हासिल की। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट झटकी।
भारतीय गेंदबाजों ने करवाई टीम इंडिया की मैच में वापसी
बल्लेबाजी में पिछड़ी हुई नजर आई टीम इंडिया की गेंदबाजों ने मैच (IND vs AUS) में धमाकेदार वापसी करवाई। हालांकि, इस बीच कप्तान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। शुरुआत में ही तीन विकेट झटक उन्होंने कंगारू टीम पर दबाव बनाया। नेथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी को तेज गेंदबाज ने पवेलीयन का रास्ता दिखाया। ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः 8 रन और 10 रन बना सके।
स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने गोल्डन डक आउट हुए। खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भी बल्ला नहीं चला और वह हर्षित राणा की गेंद पर 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। मिचेल मार्श (6) को मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल के हाथों आउट करवाया। मार्नस लाबुशेन 2 रन और पैट कमिंस 3 रन बना पाए। स्टंप्स हो जाने तक कंगारु टीम ने 7 विकेट खोकर 67 रन दिए। फिलहाल, एलेक्स कैरी 19 रन ओर मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।
जसप्रीत बुमराह की चाल: बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट के पहले दिन खासा प्रभावित किया। एक तो उन्होंने पहले 3 विकेट लेकर आधा काम कर ही दिया था। फिर बेहतरीन तरीके से हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज का भी इस्तेमाल किया। बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आगे की लेंथ की गेंद पर फंसाया और बिना खाता खोले आउट कर दिया। फिर उन्होंने बड़ी चतुराई से ट्रेविस हेड के सामने हर्षित राणा को लगाया जो एक सप्राइज़ की तरह आए और सबसे बड़ा विकेट लेकर गए।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले आर अश्विन ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलने वाले हैं विदाई मैच