R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला मैच पर्थ में चल रहा है। इस मैच के खेलने में एक बेहद चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला, जब स्पिनर के तौर पर आर अश्विन की जगह टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। अश्विन को मौका न देना चौंकाने फैसला है, क्योंकि उन्हें यहां खेलने का अच्छा अनुभव है। अब इन सब मामलों के बीच दिग्गज ऑफ स्पिनर के करियर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक वह अपना आखिरी टेस्ट मैच जल्द खेलते हुए नजर आ सकते हैं। किस दिन खेलेंगे वो अपना विदाई मैच, आइये जानते हैं इस बारे में....
इस दिन रिटायर होंगे R Ashwin!
जी हां, आर अश्विन (R Ashwin) जल्द ही रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं। मालूम हो कि अश्विन अपने करियर के आखिरी मोड पर हैं। वहीं भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है, तो यह सीरीज दिग्गज ऑफ स्पिनर की आखिरी सीरीज है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच उनके करियर का आखिरी मैच हो सकता है। क्योंकि इस मैदान पर दो स्पिनरों के खेलने की संभावना है, ऐसे में अगर अश्विन को इस मुकाबले की अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है, तो उनका ये विदाई मैच साबित हो सकता है।
एडिलेड में खेला जाने वाला मैच आखिरी हो सकता है
यही वजह है कि एडिलेड में खेले जाने वाले मैच में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका मिल सकता है। क्योंकि एडिलेड का मैदान स्पिनरों को मदद करता है। ऐसे में यहां दो स्पिनरों को खिलाने का पूरा मौका है। लेकिन यहां टीम प्रबंधक के पास रविंद्र जडेजा के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर का भी विकल्प होगा, जिन पर हाल ही में प्रबंधक ने काफी भरोसा दिखाया है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा। तीन स्पिनरों में से किन दो को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। अगर आर अश्विन को इस मैच में भी मौका नहीं मिला तो, वो शायद खुद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दें, क्योंकि डब्ल्यूटीसी का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना है, और उस मैच में उनकी कोई जगह नहीं बनती, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है।
इस वजह से वॉशिंगटन को अश्विन पर तरजीह मिली
अगर दूसरे मैच में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका मिलता है तो उन्हें यहां अच्छा खेल दिखाना होगा। क्योंकि पिछले मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने पिछले तीन मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं, जो उनके कद के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं है। वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले तीन मैचों में 16 विकेट लिए हैं, जिसके कारण उन्हें अश्विन पर तरजीह दी गई है। ऐसे में दूसरा मैच उनके करियर के लिए काफी अहम होने वाला है।