बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) का चौथा दिन रविवार को खेला गया, जिसमें दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देते नजर आए। दिन की शुरुआत में ही भारत की पहली पारी सिमट जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। दिन खत्म हो जाने से पहले कंगारू टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना दिए और 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली। फिलहाल, स्कॉट बोलैंड और नेथन लियोन क्रमशः 10 रन और 41 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
पहले सेशन रहा भारतीय टीम के नाम
चौथे दिन (IND vs AUS) का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही टीम इंडिया 369 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाते हुए लंच ब्रेक से पहले दो बड़े विकेट झटक दिए। 6.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सैम कॉनस्टास को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। फिर मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलीयन वापिस भेजा। वह 65 गेंदों में 21 रन बनाने में कामयाब रहे। पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर
लंच ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जमकर कहर बरपाया। घातक गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दूसरे सत्र में तीन सफलताएं हासिल कीं। इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) का विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह 19.5 की औसत से 200+ विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गए। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर मार्नस लाबुशेन ने मोर्चा संभाले रखा।
मार्नस लाबुशेन ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास
भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर मार्नस लाबुशेन ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 139 गेंदों में 70 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 148 तक पहुंचा दिया। लेकिन 55.1 ओवर में मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद कंगारू टीम (IND vs AUS) की पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते टीम ने 173 रन कर के स्कोर पर नौ विकेट खो दिए। अंत में नेथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने 55 रन की साझेदारी कर दिन की समाप्ति तक टीम के स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगा दिए।
रोहित शर्मा की गलती
91/6 से ऑस्ट्रेलिया ने 228/9 स्कोर बनाया है, जबकि आखिरी विकेट की साझेदारी ने 55 रन जोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा से बड़ी गलती हो गई, कप्तान लगातार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी करवाते रहे जो थक चुके थे। ऐसे में दोनों गेदबाज ज्यादा असरदार गेंदबाजी नहीं कर सके जिससे स्कॉट बोलैंड और नेथन लायन को पिच पर आंख जमाने का मौका मिला। अब अंत में आए ये रन टीम इंडिया को नासूर की तरह चुभने वाले हैं।