हो गया खुलासा! इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, सबसे बड़ी दावेदार टीम हुई बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 में 10 महारथी कप्तानों में जोरदार भिड़ंत, लेकिन इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता खिताबी मुकाबला 

World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का इंतजार कर रहे हैं. आखिरी वह दिन आ ही गया जब फैंस को विश्व कप में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसके शुरु होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है.

उससे पहले बीसीसीआई द्वारा सभी 10 टीमों के कप्तानों के बीच एक मीटिंग आयोजित की जाएगी. इस मीटिंग का एक पोस्टर जारी कर दिया गया है. जिसके जरिए संकेत मिल गए हैं कि खिताबी मुकाबला किन-2 टीमों के बीच खेल जा सकता है?

World Cup 2023: सभी कप्तानों के बीच होगी मीटिंग

publive-image World Cup 2023

फैंस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का जोरों शोरों से इंतजार कर रहे हैं. जिसका शुभांरभ 5 अक्टूबर से होगा. पहला ओपनिंग मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले माना जा रहा था कि ओपनिंग सेरेमनी होनी है.

लेकिन बीसीसीआई ने अपने इस प्लान में बदलाव कर दिया है. मीडिया में ऐसी खबरें है कि अब ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया है. हालांकि अब सभी 10 टीमों के कप्तानों के बीच मीटिंग आयोजित की जाएगी. इसके बाद एक लेजर शो किया जाएगा. जिसमें कप्तान अपनी बातें रख सकते हैं.

इन दोनों टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल

publive-image IND vs AUS

इस बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबला खेले जाएंगे. जिसमें प्रत्येक टीम दूसरी के साथ 9-9 मुकाबले खेलेंगी. जिसके बाद 4 टीमें टॉप-4 प्रवेश कर जाएगी. इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स पर सभी कप्तानों का एक पोस्टर जारी किया गया.

जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तान टेबल पर एक साथ चर्चा करते हुए नजर आए रहे हैं. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि विश्व कप फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है.

क्योंकि पोस्टर में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को जगा दी गई है. रोहित के बराबर में इग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बैठे हैं. जबकि पैट कमिंस के साइड में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रखा गया है. ठीक इसी प्रकार टी20 विश्वकप 2022 के समय बाबर और बटलर एक साथ बैठे थे अंत में फाइनल भी इन्हीं दोनों कप्तानों के बीच खेला गया था.

यह भी पढ़ेWorld Cup 2023 All Captains: वर्ल्ड कप में इन 10 कप्तानों की होगी अग्नि परीक्षा, जानिए किसमें कितना है दम

Rohit Sharma World Cup 2023