World Cup 2023 All Teams
World Cup 2023 All Teams

ODI World Cup 2023 All Captains: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. चलिए जानते हैं सभी 10 टीमों के कप्तानों के बारे में.

इन 10 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप 2023 का महासंग्राम (World Cup 2023 Team List):

World Cup 2023 Trophy
World Cup 2023 Trophy

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड शामिल हैं. इन 10 टीमों के बीच भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

वर्ल्ड कप 2023 के सभी 10 कप्तान (World Cup 2023 Captains List):

रोहित शर्मा (भारत)

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. 36 साल के रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को एशिया कप का खिताब जीताया है. रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 2 वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2019) खेले हैं. वह पिछले वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. भारतीय फैंस को उनसे उसी फॉर्म की उम्मीद है.

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अबतक 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 978 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 100 चौके और 23 छक्के भी जडे़. उनके नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक और 3 अर्धशतक हैं. वह वनडे वर्ल्ड कप में सयुंक्त रूप से सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए 251 वनडे मैचों में 10112 रन बनाए हैं. रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

जोस बटलर (इंग्लैंड)

2019 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों में है. 33 साल के जोस बटलर ने ही 2019 में इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप खिताब जीताया था. विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ओपनिंग में करते हुए सबसे घातक बैटर नजर आते हैं. बटलर ने विश्व कप में अब तक 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.84 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 453 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. बता दें कि जोस बटलर इंग्लैंड के लिए अब तक 169 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 4823 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 11 शतक और 25 अर्धशतक भी हैं.

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

चोट के कारण 6 महीने बाद वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 2019 के बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे. पिछले वर्ल्ड कप 2019 में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालाँकि, उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार गई. इस बार, विलियम्स मैदान में अपनी टीम को विजेता बनाने के इरादे से उतरेंगे. विलियमसन ने अब तक तीन विश्व कप खेले हैं. उन्होंने विश्व कप में 23 मैचों में 22 पारियों में 56.93 की औसत से 911 रन बनाए हैं. उस समय उनका स्ट्राइक रेट 78.33 था. उनमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी हैं.

बाबर आजम (पाकिस्तान)

बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में पाकिस्तान टीम की कमान है. वह पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में पाक टीम की कप्तानी करेंगे. 28 साल के बाबर ने अबतक 8 वनडे वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, जिसमें 67.71 की औसत से 474 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के लिए अब तक 108 वनडे मैच खेल चूके हैं, जिसमें 58.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5409 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं.

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की कमान इस बार स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है. क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार साल 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. कमिंस खिताब के इस 8 साल के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. वर्ल्ड कप में कमिंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.10 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट चटकाए हैं. कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 77 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 126 विकेट चटकाए हैं.

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

इस बार वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की कमान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के हाथों में है. शाकिब एक लेफ्ट आर्म स्पिनर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं. शाकिब अब तक 4 विश्व कप खेल चुके हैं. वर्ल्ड कप में शाकिब ने अब तक खेले 29 मैचों के 29 पारियों में 45.84 की औसत से 1146 रन बनाए हैं. उनके नाम विश्व कप में 2 शतक और 10 अर्धशतक हैं. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट झटके हैं. बता दें कि शाकिब ने अपनी टीम के लिए 240 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 7384 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 308 विकेट अपने नाम किया है.

हशमतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान)

हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahid) इस बार अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहिदी टॉप ऑर्डर में बैंटिंग करने आते हैं. 28 साल के शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 64 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 1775 रन बनाए. शाहिद ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. शाहिदी ने पिछले वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले और 197 रन बनाए थे.

दासुन शनाका (श्रीलंका)

दासुन शनाका (Dasun Shanaka) वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 32 साल के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शनाका मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. शनाका ने 2022 में अपनी कप्तानी में श्रीलंका को एशिया कप का खिताब जीताया था. दासुन शनाका अब तक श्रीलंका के लिए 67 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22.29 की औसत से 1204 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंनो 27 विकेट भी चटकाए हैं.

टेम्बा बावुमा (साउथ अफ्रीका)

इस बार टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभालेंगे. बावुमा मिडिल ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. 33 साल के बावुमा ने अपनी टीम के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1367 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. बवुमा विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और शानदार फॉर्म में हैं.

स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड)

12 साल बाद, नीदरलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नीदरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम को हराया और भारत का टिकट कटाया था. 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) इस बार नीदरलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने अब तक 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 1212 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड (All the squads for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023):

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गुस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क.

पाकिस्तान टीम: फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी. हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली.

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जॉसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन.

श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, पथुम निसांका, कुसल जेनिथ, दिमुथ करुणारत्न, चरित असलांका, धनंजय डीसिल्वा, सदीरा समारविक्रमा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा.

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Venues: इन 10 ग्राउंड पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले, जानिए सभी वेन्यू की पिच रिपोर्ट, क्राउड कैपेसीटी और रिकॉर्ड्स 

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, यहां जानिए डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू समेत फुल शेड्यूल