प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चल रही हैं RCB की सांसे, इन समीकरणों पर उतरी खरी, तो खेलेगी फाइनल!

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 9 मई को धर्मशाला में एक शानदार मैच खेला गया जिसमें बैंगलुरु ने पंजाब को 60 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के धुआंधार 92 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब 17 ओवर में 181 पर सिमट गई.

इस हार के साथ ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ की रेस से पंजाब किंग्स बाहर हो गई. लेकिन इस जीत ने आरसीबी (RCB) के प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा है. 12 मैच में 5 जीत के साथ आरसीबी के 10 अंक हैं और टीम अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है. आईए जानते हैं कि आरसीबी अब भी कैसे प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है.

RCB को इन 2 टीमों पर दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

  • आरसीबी (RCB) को लीग चरण में अभी 2 मैच खेलने हैं. 12 मई को आरसीबी का मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. वहीं सीजन का आखिरी मैच आरसीबी को 18 मई को सीएसके के साथ खेलना है.
  • अगर टीम को प्लेऑफ में पहुँचना है तो डीसी और सीएसके को बड़े अंतर से हराना होगा. इससे टीम का रन रेट बेहतर होगा और 14 अंक के साथ उसे प्लेऑफ में जाने का मौका मिल सकता है.

सीएसके को इन 2 टीमों से हारना होगा

  • आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए डीसी और सीएसके को हराने के साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि सीएसके अपने 2 मैच हारे.
  • बता दें कि सीएसके को आरसीबी से होने वाले सीजन के आखिरी मैच से पहले 10 मई को गुजरात टाइटंस से और 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलना है.
  • अगर इन दोनों मैचों में सीएसके हारी तो फिर आरसीबी के प्लेऑफ का रास्ता खुल जाएगा.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, 1200 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

तीसरा समीकरण

  • ऊपर के दो समीकरणों के अलावा आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए केकेआर और एसआरएच पर भी निर्भर रहना होगा. अगर केकेआर और एसआरएच जीटी को हरा दें तो आरसीबी का काम हो जाएगा.
  • साथ ही अगर जीटी जीत दर्ज करती है तो छोटे मार्जिन से करे तो भी बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुँच जाएगी. बैंगलोर ने इस सीजन में कुछ बहुत ही नजदीकी मैच गंवाए हैं. केकेआर के खिलाफ 1 रन से मिली हार टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए बड़ा झटका बन सकता है.
  • साथ ही सीजन के पहले हाफ में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. शुरुआती 8 मैच में टीम ने सिर्फ 1 मैच जीते थे. इस वजह से भी आरसीबी मुश्किलों का सामना कर रही है.
  • अगर सभी समीकरण बैंगलुरू टीम के मुताबिक होते हैं तो प्लेऑफ में जीत दर्ज कर आरसीबी फाइनल भी खेल सकती है.

ये भी पढ़ें- एक भी रन बनाए एक के बाद एक आउट हुए 7 बल्लेबाज, सिर्फ 12 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार दिखा इतना खराब नजारा